नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सब का दायित्व - नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोतीराम साहू
टुण्ड्रा 02 अक्तूबर 2023 : भारत सरकार, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देश अनुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व दिवस पर नगर नगर पंचायत टुण्ड्रा द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज एक अक्टूबर को नगर सीमांतर्गत पूरे 15 वार्डों में सुबह 10 बजे श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षदगण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, उप अभियंता, आम नागरिक तथा नगर पंचायत के समस्त कर्मचारियों ने मुक्तिधाम, कृष्णकुंज, स्कूल, मां चंडी मंदिर , तालाबों एवम चौक चौराहों का सफाई किया गया।
श्रमदान में स्थलों में साफ सफाई के साथ,खरपतवार की सफाई व सड़क पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया एवम स्वच्छता संकल्प लिया गया
श्रमदान अभियान में बड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोगों ने जुड़कर एक साथ बढ़ चढ़कर सफाई अभियान को सफल बनाने में अपना अपना सहयोग दिया ।
Comments