बालोद : स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छता पखवाडा अंतर्गत दिनांक 01 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को स्वच्छता श्रम दान कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत कार्यालय से बाजार परिसर होते हुए वार्ड क्रमांक 06 राम मंदिर परिसर में साफ-सफाई कार्य समाप्त हुई जिसमें जनप्रतिनिधि,अधिकारी,कर्मचारी,स्वच्छता दीदीयों,सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता स्लोगन लेकर नारे लगाते हुए नागरिकों को जागरूक किया।सभी लोगो के द्वारा घर, मोहल्ला एवं आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने का शपथ लिया गया साथ ही सदस्यों ने वार्ड क्रमांक 11 पुष्पवाटिका उधान में फैले कचरों पॉलीथिन और झाडीयों को साफ किया बाजार परिसर के समीप जमा पडे कचरों को साफ कर श्रमदान किया गया, बस स्टेण्ड परिसर को भी लोगो के द्वारा साफ-सफाई कर कचरा को उठाकर कचरा गाडी में एकत्र किया गया,वार्ड 11 शिव मंदिर परिसर, तालाब मे सफाई एवं विभिन्न वार्डो में उपस्थित सभी आम नागरिकों द्वारा सफाई में सहयोग करते हुए श्रमदान किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू, पार्षद वार्ड क्रमांक 07 श्रीमती सोहद्रा देवांगन, पार्षद वार्ड क्रमांक 06 श्रीमती मायाजयेश ठाकुर, पार्षद वार्ड क्रमांक 08 श्रीमती रहिमत कोसमा,मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राकेश कुमार प्रधान, उप अभियंता श्री भानूप्रकाश घोष, जिला समन्वयक श्री महेन्द्र कुमार साहू, स्वच्छता प्रभारी श्री रामगुलाल सिन्हा, सफाई दरोगा श्री जीतेन्द्र श्रीवास्तव, श्री भानूप्रताप सिहं पटेल, श्री रामयश पटेल, श्री पुरूषोत्तम लाल चन्द्राकर, श्री पंकज चन्द्राकर, श्री ईश्वर कुमार आर्य, नीलकंठ पटेल, प्रकाश ठाकुर, प्रकाश कोसमा एवं स्वच्छता दीदी, सफाई कमाण्डो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें।
Comments