बालोद : प्रदेश में गौ हत्या और गौ तस्करी के बढ़ते अपराध के ख़िलाफ़ शिवसेना पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय बालोद के जय स्तंभ चौक पर सांकेतिक पुतला दहन किया गया। शिवसेना जिलाध्यक्ष विजय पारख, प्रदेश सचिव शंकर चैनानी, कामगार सेना जिलाध्यक्ष रोहित साहू, बालोद गौ सेवक नरेन्द्र जोशी, डौंडी लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष युमल विश्वकर्मा, शिवसेना नेता नितीन नायडू, लोकेश साहू, राजेश पटेल सहित बहुत से शिवसैनिक कार्यकर्ताओं ने गौ धन की रक्षा सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षित किया। शिवसेना के नेताओं ने जिले के गौठानों में पर्याप्त और सुरक्षित चारा पानी, उचित रखरखाव हेतु शेड निर्माण किये जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष विजय पारख,प्रदेश सचिव शंकर चैनानी ने छत्तीसगढ़ में पशुओं के बाज़ार आदि पर कड़ाई से रोक लगाये जाने की मांग करते हुए कहा कि शिवसेना बहुत जल्द ऐसे गौ तस्करों के ख़िलाफ़ उग्र प्रदर्शन करेगी। जिलाध्यक्ष विजय पारख ने कहा कि शासन प्रशासन को गौ वंश की सुरक्षा के लिए सजगता और सक्रियता से काम करना होगा।
Comments