एशियन गेम्स 2023 :  टीम इंडिया ने नेपाल को 23 रनों से हराया, सेमीफाइनल में जगह पक्की की

एशियन गेम्स 2023 : टीम इंडिया ने नेपाल को 23 रनों से हराया, सेमीफाइनल में जगह पक्की की

एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 202 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 200 पार पहुँचाया, यशस्वी ने 49 गेंद पर 100 रन बनाए.

 पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए यशस्वी और रुतुराज के बीच 103 रन की साझेदारी हुई. यहां रुतुराज 23 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. तिलक वर्मा (2) और विकेटकीपर जितेश शर्मा (5) को जल्द ही खो दिया. यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंद पर 100 रन पर आउट हुए. आखिरी में शिवम दुबे (25) और रिंकू सिंह (37) ने तेजतर्रार पारियां खेलते हुए टीम को 202 रन पर पहुंचाया.

203 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल के बल्लेबाज कुशल भुर्तल और आसिफ शेख ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े. आसिफ 10 रन बनाकर आउट हुए. भुर्तल ने 28 रन की पारी खेली. कुशल माला ने 29 रन जमाए. दीपेन्द्र 15 गेंद पर 32 और संदीप ने 12 गेंद पर 29 रन जड़कर नेपाल की वापसी करा दी.

लेकिन नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी. भारत के लिए रवि बिश्नोई और आवेश खान को 3-3 विकेट मिले. अर्शदीप सिंह ने भी 2 विकेट लिए. साईं किशोर को एक विकेट मिला.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments