आज भरोसे के सम्मेलन को संबोधित करेंगे मल्लिकार्जुन खरगे

आज भरोसे के सम्मेलन को संबोधित करेंगे मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज  रायगढ़ जिले में एक सभा को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।भरोसे के सम्मेलन’ में राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत 539 स्व-सहायता समूहों को 80 लाख 45 हजार रूपए की चक्रीय निधि और 1189 समूहों को सात करोड़ 13 लाख 40 हजार रूपये की सामुदायिक निवेश निधि प्रदान की जाएगी। इसी तरह श्रम विभाग की मिनीमाता महतारी जतन, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक औजार सहायता योजना और अन्य योजनाओं के अंतर्गत 1317 हितग्राहियों को 98 लाख 71 हजार रुपए मूल्य की सामग्री वितरित की जाएगी।

राज्य में चुनाव के करीब आने के साथ ही प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले खरगे ने 28 सितंबर को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में ‘भरोसे के सम्मेलन’ में सभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बस्तर जिले का दौरा किया और कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments