हादसों का सिलसिला जारी  : यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, 12 यात्री घायल

हादसों का सिलसिला जारी : यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, 12 यात्री घायल

कोरबा  : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के कोरबा जिले में सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। यहां कोरबा से पेंड्रा जा रही एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। कटघोरा थानांतर्गत ग्राम बिंझरा के पास सामने से आ रही ट्रेलर, बाइक को बचाने के चक्कर में बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में हेल्पर के साथ 12 यात्री घायल हो गए हैं वहीं बाइक सवार को भी चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया है।

कोरबा जिले में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। रोजाना हादसे हो रहे हैं जिसके कारण या तो लोग मौत की आगोश में समा रहे हैं या फिर घायल हो रहे है। ऐसा ही एक हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बार फिर से हुआ है। जहां कोरबा से पेंड्रा जा रही यात्री बस ग्राम बिंझरा के पास हादसे का शिकार हो गई। सामने आ रही ट्रेलर और बाइक के कारण चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया और यात्रियों ने मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगे।

सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। हादसे में बस का परिचालक सहित करीबन 12 यात्री घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है वहां उनका उपचार जारी है। कटघोरा थाना प्रभारी तेज यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए घायलों को 112 के माध्यम से अस्पताल के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज होने के कारण हादसा हुआ है। वही सामने से आ रही बाइक भी बस की चपेट में आ गया है जिसके कारण बाइक सवार को गंभीर चोटे आई हैं फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments