दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है, ED ने आप सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली शराब घोटाले के मामले में ईडी ने आज तड़के छापेमारी शुरू की थी. ईडी ने इस मामले में पहले उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी.
सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर ईडी, सीबीआई, आय़कर विभाग और पुलिस-सभी एजेंसियां सक्रिय हो जाएंगी. कल पत्रकारों के परिसरों पर छापे मारे थे और आज संजय सिंह के परिसर पर. ऐसे कई छापे मारे जाएंगे, लेकिन डरने की कोई बात नहीं है.
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी और सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर चुकी है.
Comments