डौंडीलोहारा: महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने ग्राम दूधली (मालीघोरी) में दोपहर 1 बजे किसान कुटीर भवन का लोकार्पण करने पहुंची जहां उपस्थित किसानों ने सम्मान करते हुए लोकार्पण स्थल में ले गये । कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया व अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी का पूजा अर्चना कर 3 करोड़ 67 लाख रुपए का लोकार्पण व भूमि पूजन कर क्षेत्र के किसानों को सौगात दी। लोकार्पण पश्चात कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया मंच में विराजमान हुए जहां कृषि उपज मंडी बोर्ड एवं किसान साथियों ने अतिथियों का पुष्प माला, बुके व मोमेंटो भेंट कर स्वागत सत्कार किया। कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने किसान सम्मेलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस 5 वर्ष में अनगिनत करोड़ों रुपए की कार्य किसानों की सुविधा के लिए मंडी बोर्ड के माध्यम से सीसी रोड, किसान कुटीर भवन जैसे अनेक कार्य हुआ है। जिनका गिनती करते उंगली थक जाएगी। स्कूल, पुल ,पुलिया सड़क ,अस्पताल, आंगनबाड़ी, बोर खनन, सभी वर्ग के लिए राशन कार्ड की व्यवस्था कांग्रेस की सरकार ने किया है। जब तक हमारे अन्नदाताओं का विकास नहीं होगा। किसान समृद्ध नहीं होगा तब तक विकास की कल्पना करना ही महज दिखावा होगा ।
हम दिखावा नहीं बल्कि किसानों के साथ न्याय करने गोधन न्याय योजना, किसानों का कर्ज माफ, किसानों की धान का पाई पाई खरीदना, किसानों के गौवंश के गोबर व गोमूत्र को खरीद कर किसानों को समृद्ध बनाना यह कांग्रेस सरकार की देन है । अध्यक्षता की आसंदी से कृषि उपज मंडी बोर्ड के अध्यक्ष भोलाराम देशमुख ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के भूपेश सरकार ने किसानों को समृद्ध बनाने के साथ-साथ उनके सुख-दुख का साथी बनने का प्रयास किया है। छत्तीसगढ़ में जब हमारी सरकार नहीं थी तो मंडी में धान बेचने के लिए किसान अपनी बारी का इंतजार करते थे। थके हारे किसान खुले आसमान के नीचे बैठकर तपस्या करते थे। जब कांग्रेस की सरकार आयी तो हमारी सरकार ने किसानों की दुख दर्द को देखकर हमारे कांग्रेस की सरकार ने पास पास में धान खरीदी केंद्र का निर्माण कर उनके पाई पाई धान को खरीदने की व्यवस्था की है। किसान भाइयों के लिए विश्राम करने के लिए किसान कुटीर भवन का निर्माण कराया है। जिससे अब किसानों को तपस्या नहीं करना पड़ेगा। ऐसी किसान हितैषी सरकार को पुनः सत्ता सौंपने की तैयारी करें। पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेड़िया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री श्रीमती भेड़िया हमारे भेड़िया परिवार की बहू है। उसके पहले वे आपकी बेटी है। श्रीमती भेड़िया का मायके डौंडीलोहारा क्षेत्र में है। भेड़िया परिवार को आपके आशीर्वाद मिलते आया है।
और आगे भी मिलेगा। इस बार भी आप सभी से निवेदन है कि कांग्रेस का हाथ मजबूत कर कांग्रेस की सरकार बनाये। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल प्रजापति ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सत्ता में आते ही अपने वादा से बढ़कर कार्य किया है। किसानों को समृद्ध बनाने कोई कसर नहीं छोड़ी है। हमारे अन्नदाता का सम्मान करना कोई जानता है तो वो है कांग्रेस सरकार। गंगाराम देशमुख सहित किसानों ने भी सभा को सम्बोधित किया। उक्त अवसर पर पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेड़िया , अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बालोद भोलाराम देशमुख जिला कांग्रेस महामंत्री हस्तीमल सांखला, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी गोपाल प्रजापति, मंडी सदस्य हर्षित लोढ़ा, राजकुमार प्रभाकर, गुलाब भंसाली, नेतराम भांडेकर, ममता चंद्राकर, फिरंता उइके, रूपेश नायक, हिमलेश्वरी देवांगन, विकास लोढ़ा, प्रकाश शर्मा , गोविन्द चंद्राकर, भूपेश सहारे, संतराम तारम, राजेंद्र अमादिया,लेख राम साहू, गंगा राम देशमुख, हीरा लाल ठाकुर, सरपंच फिरोज तिगाला , टिकेश्वरी चंद्राकर सहित किसानों की उपस्थिति थी।
Comments