बालोद : कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय बालोद के महादेव भवन गंजपारा में 04 अक्टूबर 2023 को ’गढ़बो भविष्य’ कार्यक्रम के तहत प्लेसमंेट का आयोजन किया गया। प्लेसमंेट कैंप में 06 कंपनियों एसआईएसएस, एलआईसी, नवा किसान बाॅयो प्लान्टेक, दक्ष कंसलटेंसी, वेक्टर फाइनेंश प्रायवेट लिमिटेड, एसआर हाॅस्पिटल भिलाई द्वारा विभिन्न पदों पर कांउसलिंग की गई। कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री विकास देशमुख ने बताया कि नियोजक कंपनियों द्वारा कांउसलिंग में 225 युवाओं का विभिन्न पदों पर चयन किया गया तथा उन्हें जाॅब ऑफर लेटर प्रदान किया गया।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुआ कहा कि जिला प्रशासन की इस पहल से आप सभी युवाओं को नियोजक कंपनियों द्वारा जाॅब आॅफर हुआ है, इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। आप सभी अपने बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए मिल रहे जाॅब में पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य करें और सुनहरे भविष्य का निर्माण करें। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर, जनपद पंचायत बालोद के सीईओ श्री पीताम्बर यादव, जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।
Comments