कांग्रेस की टिकट का होने लगा बेसब्री से इंतजार :  राजमहंत पी.के. घृतलहरे    

कांग्रेस की टिकट का होने लगा बेसब्री से इंतजार :  राजमहंत पी.के. घृतलहरे    

टुण्ड्रा: अनुसूचिज जाति की सुरक्षित विधान सभा सीट बिलाईगढ 43 में कांग्रेस की टिकिट का बेसब्री से इंतजार होने लगा है बंद लिफाफे में दो या तीन नाम हाईकमान दिल्ली भेजे जाने की जानकारी के बाद असमंजस की सिथति बनी हुयी है।अभी तक केवल बहुजन समाज पार्टी का ही टिकिट घोषित होने से बिना विपक्षी चेहरे का एकल प्रचार हो रहा है।जन समुदाय के मानस पटल की गहराईयों में गोता लगाने से आने वाले चुनाव में   कांग्रेस की लहर एक बार फिर  बनती नजर आ रही है क्योकि बढी हुयी समर्थन मूल्य के साथ 20 किंव धान खरीदी, 9000 रूपये  प्रति एकड प्रोत्साहन राशि का बोनस,भूमिहिन कृषि मजदूरों को 7000 रूपये,शिक्षित पंजीकृत बेरोजगारों को 2500 रुपये,गोधन न्याय की गोबर खरीदी व महिला समूहों की आर्थिक सम्पन्ऩता, रीपा औद्दौगिक  स्थापना,कर्जा माफ,बिजली बिल हाफ सहित सभी संवर्गों के कर्मचारी अधिकारियों का सम्मान बढाने आदि की अतुलनीय सौगातों का अन्य किसी पार्टी के पास कोई जवाब नही है । उक्त तर्क है राजमहंत पुलस्त्य कुमार घृतलहरे रिटार्ड कृषि अधिकारी का जोकि इन दिनों सघन जन समपर्क में लगे हुये हैं एवं लोगों को एक बार पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने दिन रात अपील करते नजर आ रहे हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments