रिहायशी इलाके में हाथियों की धमक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

रिहायशी इलाके में हाथियों की धमक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

महासमुंद  : जिले के वन मंडल पिथौरा रेंज में स्थित ग्राम ख़ैरखुटा में एक जंगली हांथी के घुस जाने से ग्रामीणों में भरी दहशत देखी जा रही है। आज सुबह एक नर हाथी गांव के समीप आ गया और धीरे-धीरे भोजन की तलाश में गांव के भीतर घुस गया। जिसके बाद ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। ग्रामीण जंगली हाथी को देख उसे खदेड़ने की कोशिश करते रहे और काफी हो हल्ला के बाद किसी तरह हाथी को जंगल की तरफ भगाया गया।

हालांकि इस दौरान किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबरें नहीं आई, लेकिन इस तरह अचानक दंतैल हाथी के रिहायशी इलाके में घुसने के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। विदित रहे कि वन मंडल पिथौरा के विभिन्न इलाकों में कई जंगली हाथियों का झुंड अलग अलग विचरण कर रहा है, जिससे अनहोनी की आशंका बनी हुई है। हाथी रहवास वाले कई गांव के ग्रामीण इन दिनों हाथियों के धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथी जिस क्षेत्र में विचरण कर रहा वहां वन विभाग की तरफ से पूरे इलाके में मुनादी करा दी गई है।

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments