भानुप्रतापपुर परिक्षेत्र के जंगलों में वनों की अवैध कटाई जोरों पर विभाग मौन

भानुप्रतापपुर परिक्षेत्र के जंगलों में वनों की अवैध कटाई जोरों पर विभाग मौन

भानुप्रतापपुर :  वन अधिकार पट्टा पाने के लिए लगातार जंगलों की अवैध कटाई की जा रही है मगर वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अवैध कटाई करने वालों के ऊपर लगातार छूट-पुट कार्रवाई की जा रही है फिर भी क्षेत्र में बड़े-बड़े प़ेडों की कटाई धड़ल्ले हो रही है। यह पूरा मामला वन परिक्षेत्र भानुप्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम बांसला जंगल का है। शासन-प्रशासन लगातार ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा देने की बात कह रहा है तो वहीं ग्रामीण धड़ल्ले से वनों की कटाई कर रहे हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी भानुप्रतापपुर मोहन नेताम का पोस्टिंग हुए एक माह से अधिक हो गया है लेकिन अभी तक अपने परिक्षेत्र के दौरे पर नहीं निकले हैं जिस कारण जंगलों के अवैध कटाई तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कई दिनों से वनों की कटाई जारी है लेकिन वन परिक्षेत्र अधिकारी को पता ही नहीं है। आखिर पता कैसे चलेगा जब क्षेत्र के दौरे में अधिकारी जयेंगे तभी तो जानकारी मिलेगा। नये रेंजर साहब जब से भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र का चार्ज लिए है तब से कार्यालय में आराम फरमा रहे हैं। जिस कारण वनों की कटाई तेजी से बढ़ रही हैं।

पहले चारों ओर से काटते हैं फिर सूखने लगता है पेड़


जंगलों में देखने को मिलता है कि जहां बड़े-बड़े पेड़ों को चारों ओर से काट देते हैं। जिसके बाद धीरे धीरे पेड़ सूखने लग जाता है। फिर उस पेड़ को गिरा देते हैं और पेड़ के बचे हुए ठूंठ को आग लगा देते हैं। ऐसे कई क्षेत्र है जहां शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी पहुंचते तो है किंतु नजरअंदाज कर देते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के ही कुछ लोग ईंट भट्ठा में आग जलाने व वन अधिकार पट्टा पाने को लेकर पेड़ों की कटाई कर रहे हैं।

वन परिक्षेत्र अधिकारी भानुप्रतापपुर : मोहन नेताम

बांसला जंगल में वन अधिकार पट्टा के नाम पर जो जंगल की कटाई हो रही हैं उसका टीम भेज कर जांच करवाता हु।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments