ई.व्ही.एम., व्ही.व्ही. पैट, स्वीप एवं स्वास्तिक की आकृतियां बनाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

ई.व्ही.एम., व्ही.व्ही. पैट, स्वीप एवं स्वास्तिक की आकृतियां बनाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

सूरजपुर/06 अक्टूबर 2023  : विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत केतका में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देषन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री  लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा के मार्गदर्षन में स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केतका के छात्र-छात्राओं धारा ई.व्ही.एम., व्ही.व्ही. पैट, स्वीप एवं स्वास्तिक आदि आकृतियां प्रदर्शित की गई तथा विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए केतका के बस स्टैंड होते हुए रैली का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

विशाल मानव श्रृंखला में उपस्थित समस्त छात्रों एवं कर्मचारियों तथा ग्रामीणों को विकासखंड स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी श्री सुनील पोर्ते द्वारा मतदाता जागरूकता का शपथ दिलाया गयाइस अवसर पर जिला स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती लता बेक सहायक संचालक विकासखंड स्तरीय, स्वीप नोडल अधिकारी श्री सुनील पोर्ते सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जे.आर. शांडिल्य संस्था की समस्त शिक्षा शिक्षिका महिला बाल विकास की सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शिवमंगल सिंह, वीरेंद्र राम, राहुल ठाकुर, सुदर्शन दास, संदीप बेहरा, अजय कुमार देवांगन और जयराम प्रसाद बीपीओ उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments