दिल्ली: भारतीय मूल की इंटरनेशनल पंजाबी सिंगर और अमेरिका में रह रही जैस्मीन सैंडलस को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने धमकी दी है. बताया जा रहा है कि जैस्मीन सैंडलस को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जैस्मीन सैंडलस इन दिनों भारत में ही हैं और दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 7 अक्टूबर उनका लाइव था.
पंजाब इंडस्ट्री की चर्चित सिंगर जैस्मीन सैंडलस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपने शानदार परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लेने वाली जैस्मीन आज सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि विदेशों में भी स्टेज शो करती हैं। हाल ही में जैस्मीन सैंडलस को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, सिंगर को कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े लोगों से जान से मारने की धमकी मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का हाथ है। कहा जा रहा है कि जैस्मीन को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरे कॉल्स किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस कर रही है जांच
जैस्मीन के रहने का प्रबंध दिल्ली के फाइव स्टार होटल में किया गया है। वहां भी सुरक्षा कड़ी कर दी। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस लगातार लॉरेंस बिश्नोई के नाम से आए कॉल की जांच करने में जुट गई। हालांकि, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि इस धमकी के मिलने के बाद जैस्मीन के लाइव कॉन्सर्ट में कोई बदलाव हुआ या नहीं।
Comments