लूट, चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

लूट, चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ : जिले की पुलिस को एक और बड़ी सफलता साथ लगी है। यहा बीते 27 सितंबर के सुबह बैंक से रूपये निकालने वाले युवक का पीछा कर केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास अज्ञात आरोपियों द्वारा युवक के मोटरसाइकिल डिक्की में रखें नगद 9 लाख रुपए लूटकर भाग जाने के मामले में कोतवाली पुलिस को कामयाबी मिली है। कोतवाली पुलिस ने लूटपाट करने वाले नट गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से लूट की रकम सवा लाख रुपए नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर के दोपहर कोतवाली पुलिस को स्थानीय व्यक्तियों से सूचना मिली कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास एक युवक के मोटरसाइकिल से रूपयों की उठाईगिरी हुई। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस एवं साइबर सेल के स्टाफ मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में जय मां नाथल दाई क्रेशर उद्योग टिमरलगा चंद्रपुर के सुपरवाइजर पीड़ित मनोज कुमार डनसेना ने बताया कि उसके क्रेशर मालिक मनीष अग्रवाल द्वारा दिये गये 9 लाख रूपये के सेल्फ चेक को कैश कराने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा आया था।

बैंक से चेक का आहरण कर रूपयों को अपने मोटरसाइकिल के डिक्की पर रखकर केवड़ाबाड़ी चौक की ओर जा रहा था, तभी चौक पर ट्रैफिक जाम के बीच अज्ञात व्यक्तियो द्वारा डिक्की से रूपये निकाल लिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी रामगोपाल गर्ग द्वारा एसएसपी सदानंद कुमार से सम्पूर्ण जानकारी लेकर पुलिस टीमें बनाकर शीघ्र माल मुल्जिम पतासाजी का निर्देश दिया गया। कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। जिसमें संदेहियों आरोपियों के प्राप्त फुटेज को स्थानीय मुखबिरों एवं दिगर जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ शेयर कर जानकारी जुटाया गया। पुलिस टीम संदेहियों पर निगाह रखे हुए थे कि 07 अक्टूबर को कापू बस स्टैंड के पास संदेही मिथुन सिंह नट और बाबू सिंह नट को पुलिस मुखबिर सूचना पर हिरासत में ली। जिन्हें घटना दिनांक के फुटेज दिखाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर अपने साथी सोनू नट निवासी झक्कर पुर थाना पत्थलगांव व अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र में चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम देना बताए।

पुलिस की दबिश में आरोपी सोनू नट को भी हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने बताया कि वे सभी 6 आरोपी एक राय होकर 27 सितंबर के दोपहर रायगढ़ केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड के पास सरदार चप्पल दुकान के पास में एक व्यक्ति के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट कर उसके मोटरसाइकिल के डिक्की में रखे रुपए 9 लाख को लूटकर भाग जाना बताया और लूट की रकम से 1 लाख रुपए को सोनू नट, 25 हजार रुपए को बाबू नट तथा शेष रकम को उनके साथियों के पास होना बताए। प्रकरण के तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपियों के फरार 03 साथियों की पुलिस टीम पता तलाश कर रही है।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments