बिजली विभाग की लापरवाही से गई किसान की जान

बिजली विभाग की लापरवाही से गई किसान की जान

कांकेर : जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से किसान ने अपनी जान गवा दी है। किसान सुबह खेत में अपनी फसल देखने गया था, जहां हाई वोल्टेज तार की चपेट मे आने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है, उनका कहना है कि सालों से तारों की मरम्मत नहीं कराई जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार पखांजुर (गोंडाहूर) के पर पी.वी.47 (राधा नगर) गोंडाहूर के श्री कृष्ण बाला उम्र 49 वर्ष पिता – श्री गोपाल बाला एक किसान जो सोमवार की सुबह खेत में अपनी फसल देखने गया था, जहाँ वह टूटे हुए हाई वोल्टेज 33 के वी तार की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जिसकी सुचना बिजली विभाग और पुलिस को दी गई, सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग पांच घंटा देरी से पंहुचा। वहीं मृतक किसान के शव को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद से मृतक के घर में मातम छा गया है, परिजनो का रो रो कर बहुत बुरा हाल हो गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक प्रतिदिन सुबह 8 बजे उठ कर वह अपने फसल देखने खेत जाता था लेकिन उनको भी क्या पता था कि हाई वोल्टेज तार मौत बनकर उसका इंतजार कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस हाई वोल्टेज तार को कम से कम 30 साल के उपर हो चुका है, कई बार शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। इससे पता चलता है कि उनकी लापरवाही से ही किसान की जान चली गई, पर उसके बदले मृतक किसान के परिजन को मुवाजा मिलना चाहिए |

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments