भारत-पाक मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये दिग्गज ओपनर हुआ बाहर!

भारत-पाक मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये दिग्गज ओपनर हुआ बाहर!

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया. लेकिन इस मुकाबले में शुभमन गिल नहीं खेले थे. वहीं, भारतीय टीम अपना दूसरा मैच अफागनिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत-अफगानिस्तान मैच में शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल डेंगू से जूझ रहे हैं. दरअसल, डेंगू मरीजों को पूरी तरह फिट होने में तकरीबन 4-10 दिन का वक्त लगता है. वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 5 दिन बाद खेला जाना है. फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि शुभमन गिल जल्द ही डेंगू से उबर जाएं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टॉप-3 फ्लॉप 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला. टॉप-3 बल्लेबाज ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर सस्ते में पवैलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल की शानदार साझेदारी ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल लिया. बहरहाल, भारतीय फैंस की नजरें शुभमन गिल के फिट होने पर टिकी हैं.

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments