भिलाई : आनलाइन सट्टा एप महादेव बुक के संचालक सौरभ चंद्राकर की शादी का एक कथित वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है। जिसमें कई फिल्मी सितारों सहित बड़ी हस्तियां भी नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। ईडी की कार्रवाई के बाद अब ये वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है। जिसे लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। आनलाइन सट्टा एप महादेव बुक से जुड़े लोगों पर अब ईडी ने नकेल कसी है। ईडी की कार्रवाई में कई बड़े लोगों के नाम सामने आए थे।
भिलाई के लोग यह तो मानते हैं कि सौरभ चंद्राकर ने सट्टेबाजी के जरिए पैसा कमाया, लेकिन फर्श से अर्श के उसके सफर की दबे मन से तारीफ भी करते हैं। पिछले चार साल के दौरान, सौरभ ने यहां के कई युवाओं को दुबई बुलाकर उन्हें अपने लिए काम करने का मौका दिया। सौरभ के पड़ोसी रहे एक व्यक्ति ने न्यायलय को बताया कि चंद्राकर ने अपने लिए काम करने के लिए करीब एक हजार लोगों को काम पर रखा था। उन्होंने कहा, ‘दुर्ग और भिलाई के कम से कम एक हजार युवा अब पूरी दुनिया में हैं।
शादी के वीडियो में जो नजर आ रहा है और दावा किया जा रहा है, भारतीय सिनेमा जगत की 17 हस्तियों ने शिरकत की थी। इनमें आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रौफ, नेहा कक्कड़, एल्ली एवरम, भारती सिंह, सन्नी लियोनी, भाग्यश्री, पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक और सुखदेव सिंह जैसे कलाकारों का नाम सामने आ रहा है। वीडियो में बहुत ही बड़े स्तर का सजावट नजर आ रहा है। इसमें कई लोग पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हल्दी से लेकर मेहंदी और शादी की रस्म होती दिख रही है।
Comments