पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर

पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर

फिंगेश्वर  : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन  में थाना फिंगेश्वर में दिनांक 10.10.2023 को फिंगेश्वर पुलिस स्टाफ बोरिद चौक की ओर वाहन चेकिंग हेतु रवाना हुआ था चेकिंग दौरान बोरिद चौक के पास में दो व्यक्ति 01 टीव्हीएस अपाचे सीजी 06 जीडब्ल्यु 6452 से छुरा की ओर से बोरिद चौक की ओर आ रहे थे जिसे बोरिद चौक के पास रोककर पुछताछ करने पर  चालक ने अपना नाम सोनू यादव पिता महेन्द्र यादव उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं0 17 खरियार रोड मोंगरा पाली थाना जोंक जिला नुआपाड़ा उड़िसा एवं पीछे में बोरी के साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम चेतन यादव पिता राजेश यादव उम्र 34 वर्ष वार्ड नं0 17 खरियार रोड मोंगरा पाली थाना जोंक जिला नुआपाड़ा उड़िसा का रहने वाला बताया।

जिसके कब्जे से के बीच सीट में रखे एक प्लास्टिक की बोरी के अंदर से गांजा  मिला कुल वजन 20 किलो ग्राम किमती करीबन 4,00,000/- रूपये का एवं 02 नग टच स्क्रीन मोबाईल किमती 10,000 रूपये व 01 नग अपाचे मो0सा0 क्रमांक सीजी 06 जीडब्ल्यु 6452 किमती 30,000 रूपये करीब कुल कि० 4,40,000 रूपये को आरोपीयो के कब्जे से जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीयों के विरुद्ध  नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार विजयवार, सउनि खुमान लाल महिलांग, प्र०आर० लक्षेन्द्र दीवान, दिलीप सिन्हा, संतोष ठाकुर, अनिल यादव, आरक्षक गोविन्दा दीवान, बिरेन्द्र निषाद, परमानंद साहू, रोशनलाल साहु, भरत सेन, से० यशवंत पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

01. सोनू यादव पिता महेन्द्र यादव उम्र 19 वर्ष,

02. चेतन यादव पिता राजेश यादव उम्र 34 वर्ष'

वार्ड नं0 17 खरियार रोड मोंगरा पाली थाना जोंक जिला नुआपाड़ा उड़िसा'

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments