आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में प्रशासन:गरियाबंद पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में प्रशासन:गरियाबंद पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही आज पुलिस भी अर्लट मोड पर आ गई है. पुलिस की ओर से गरियाबंद शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस ने मंगलवार शाम 5 बजे फ्लैग मार्च निकालकर शांति पूर्ण मतदान का संदेश दिया. फ्लैग मार्च सभी चौक चौराहे और पुराने गरियाबंद के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में निकाला गया. पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे में लगभग 2 km तक फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े के नेतृत्व में निकाला गया।

टीआई कृष्ण कुमार जांगड़े ने बताया कि शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करने के लिए और प्रशासनिक व्यवस्थाओं से लोगों को रूबरू कराने के लिए आज फ्लैग मार्च निकल गया है,फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य मकसद शहर में अमन -शान्ति बनाए रखना है श्री जांगड़े मेने कहा कि अराजक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। किसी भी प्रकार से माहौल खराब करने वालों को नही छोड़ा जाएगा।वहीं आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में आप लोग निर्भीक होकर बगैर किसी के जवाब के मतदान करें, पुलिस सदैव आपकी मदद के लिए तत्पर रहेगी।

फ्लैग मार्च सिटी कोतवाली पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर रायपुर रोड पेट्रोल पम्प से होते हुए तिरंगा चौक पहुची जहां से  मेन रोड बाज़ार चौक सुभाष चौक से होते हुए बस स्टैंड पहुची वहाँ से गौरव पथ होते हुए शारदा चौक और संतोषी मंदिर होते हुए थाना परिसर पहुची इस दौरान पुलिस ने लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने का विश्वास कराया।'

फ्लैग मार्च से पुलिस ने शांति पूर्ण व्यवस्था मतदान का दिया संदेश
फ्लैग मार्च से पुलिस ने शांति पूर्ण मतदान का संदेश दिया. बता दें सोमवार को निर्नाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी. प्रदेश में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. प्रदेश में विधानसभा की 90 सीटे हैं.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments