छत्‍तीसगढ़ की नौ साल की नन्हीं तैराक तनुश्री कोसरे ने बनाया विश्व रिकार्ड

छत्‍तीसगढ़ की नौ साल की नन्हीं तैराक तनुश्री कोसरे ने बनाया विश्व रिकार्ड

दुर्ग  : छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के खेलगांव के नाम से प्रसिद्ध ग्राम पुरई को एक और विश्व स्तरीय सम्मान मिला है। गांव की नन्हीं तैराक नौ वर्षीय बालिका तनुश्री कोसरे ने लगातार पांच घंटे तैरकर गोल्डन बुक आफ विश्व रिकार्ड बनाया है।

तैराकी के इस विश्व रिकार्ड स्थापित करने के लिए आठ अक्टूबर को कोच ओम कुमार ओझा के मार्गदर्शन में पुरई के डोंगिहा तालाब में इवेंट का आयोजन किया गया। माता-पिता और गुरूजनों का आशीर्वाद लेकर तनुश्री ने 11.30 बजे पानी में छलांग लगाई। बिना रुके और थके लगातार पांच घंटे तैरकर तनुश्री ने कीर्तिमान स्‍थापित किया।

गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के राष्ट्रीय प्रमुख आलोक कुमार ने तनुश्री को मेडल पहनाकर रिकार्ड के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया। तैराकी के दौरान तालाब के किनारे पर बड़ी संख्या में लोग तनुश्री की तैराकी को देखा और करतल ध्वनि, जयकारों की ध्वनि से पूरा वातावरण गूंजता रहा। इस उपलब्धि पर पर उन्हें फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़, कोच ओम ओझा सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।

कोच ओम कुमार ओझा के मार्गदर्शन में तनुश्री कोसरे ने यह उपलब्धि हासिल की। उल्लेखनीय है कि फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी के ईश्वर ओझा ने छह घंटे व चंद्रकला ओझा ने आठ घंटे का तैराकी का रिकार्ड बनाया है। फ्लोटिंग विंग्स से जुड़े ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष डा. विश्वनाथ पाणिग्राही ने तनुश्री को शमी का पौधा भेंटकर गोल्डन स्विमिंग गर्ल का टैग दिया।

इस उपलब्धि मे फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़, संरक्षक केशव बंटी हरमुख, हर्ष साहू, विकास जायसवाल, उमा रिगरी, शीतला ठाकुर,पूर्णिमा ठाकुर, प्रमोद जैन, मनोज यादव, भोजराज साहू, जनपद पंचायत के अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी, संजीत विश्वकर्मा, कमलेश यादव, सतीश सोनवानी , सुरेश यादव, स्नेहा डहरिया, निशा ओझा, ईश्वर ओझा, डोमन देवांगन सहित अन्य उपस्थित थे।

 

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments