पेयजल पाइप लाइन के ठेकेदारो से ग्रामीण परेशान  :  शिवसेना

पेयजल पाइप लाइन के ठेकेदारो से ग्रामीण परेशान  :  शिवसेना

गुंडरदेही  : शासन की महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से जल के लिए पेयजल पाइपलाइन बिछाने ग्रामीण क्षेत्रों के सभी वार्डों में बेतरतीब गढ्ढे खोदे गये हैं। लेकिन जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल विभाग एवं संबंधित ठेकेदारो की मनमानी लापरवाही से गाँव की सड़कों पर पैदल चलना भी दुभर हो गया है। शिवसेना के बालोद जिलाध्यक्ष विजय पारख एवं कामगार सेना जिलाध्यक्ष रोहित साहू ने प्रेस को बताया कि गाँव गाँव में पेयजल पाइपलाइन बिछाने अमानक स्तर का काम चल रहा है, संबंधित ठेकेदारों, पीएचई विभागीय इंजीनियर, एवं उच्चाधिकारियों की लापरवाही से पाइपलाइन वाले गढ्ढे भयंकर नालीयों में तब्दील हो गये हैं और इन गटर नुमा गढ्ढों के कारण गाँव में मच्छर मक्खी जहरीले किटाणुओं का आतंक बढ़ गया है।

ग्रामीण बच्चे, बुढ़े महिला पुरुष सभी को गंभीर बीमारियों से जुड़ा पड़ रहा है। कामगार सेना के जिलाध्यक्ष रोहित साहू ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि गुंडरदेही, बालोद, डौंडी लोहारा, गुरुर आदि जपद पंचायतों के ग्रामों में पाइपलाइन बिछाने खोदे गये गढ्ढों को अतिशीघ्र भरा जाये अन्यथा शिवसेना पार्टी संगठन आम नागरिकों के स्वास्थ्य एवं जानमाल की सुरक्षा हेतु उग्र आंदोलन करेगी। चुनाव के आड़ में जनता के सुविधाओं के साथ खिलवाड़ शिवसेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments