टिकट नहीं मिलने से नाराज भागीरथी मांझी ने थामा आम का दामन,नाराज सिटिंग विधायक पुजारी बोले प्रचार नहीं करूंगा

टिकट नहीं मिलने से नाराज भागीरथी मांझी ने थामा आम का दामन,नाराज सिटिंग विधायक पुजारी बोले प्रचार नहीं करूंगा

 

बिंद्रानवागढ़:भाजपा के टिकट एलान के दूसरे दिन आज बिंद्रानवागढ का सियासी पारा हाई रहा। सुबह से ही प्रत्याशी गोवर्धन मांझी बाबा उदयनाथ को मनाने उनके काडसर स्थित आश्रम चले गए। कहा जा रहा है बाबा ने उन्हें मौन सहमति भी दे दिया,जिस वक्त मांझी बाबा उदयनाथ को मना रहे थे उसी वक्त भाजपा के अजा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी ने देवभोग के गांधी चौक में सार्वजनिक तौर पर आम आदमी पार्टी में प्रवेश कर गए। आम आदमी पार्टी के जिला कार्यक्रम प्रभारी मनोज मिश्रा व ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने उन्हें आप की टोपी पहना कर पार्टी प्रवेश कराया। मांझी के साथ उनके दर्जन भर समर्थक भी थे।भागीरथी मांझी ने पार्टी प्रवेश के बाद कहा की क्षेत्र की जनता की मांग थी, उन्ही जनता के भावनाओ के कारण वे आम आदमी पार्टी में गए। अब पार्टी तय करेगी मुझे प्रत्याशी बनाना है या नही। जिला प्रभारी मनोज मिश्रा से हुई चर्चा के मुताबिक पार्टी ने भागीरथी मांझी को आम का बिंद्रानवागढ़ प्रत्याशी बनाना तय कर लिया है। पार्टी के स्थानीय नेताओं ने इसकी पुष्टि तो नहीं किया पर उन्होंने कहा की अभी वे भागीरथी को लेकर रायपुर रवाना हो रहे। जहां प्रदेश के नेताओं से मिलाने के बाद अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा।

बाबा उदयनाथ की मौन सहमति:-एक दिन पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक आम में बाबा उदयनाथ भी शामिल होने की चर्चा थी। आज हुए मान मनोवल के बाद बाबा का मन परिवर्तन की संभावना है। आज सुबह से ही गोवर्धन मांझी बाबा के निवास जाकर उनसे लंबी चर्चा किया है। गोवर्धन मांझी ने कहा कि नाराजगी परिवार के सदस्य के बीच होती है,संगठन हमारा परिवार है ओर नाराज सभी साथियों को मना लिया जायेगा। मेरी भी टिकट काटी गई थी,मैने पार्टी का आदेश माना। संगठन सर्वोपरी की भावना के साथ सभी को काम करना चाहिए।

पुजारी नहीं करेंगे प्रचार,जिला महामंत्री बोले परिवारवाद भाजपा में नही:-विधायक डमरूधर पुजारी  टिकट कटने से भारी नाराज है,पुजारी बोले अपाता काल में जितने वाले सभी 13 विधायको को रिपीट करने का भरोसा दिलाया था लेकिन काट दिया गया। मैं न कुछ बोलूंगा न चुनाव प्रचार करूंगा। पुजारी के इस बयान पर भाजपा जिला महामंत्री पुनित सिन्हा ने कहा की भाजपा में परिवार वाद नहीं चलता फिर भी पार्टी ने बलराम पुजारी को तीन बार और उनके पिता को दो बार अवसर दिया,स्थापित नाम आज पार्टी की देन है,आज जब पार्टी  दूसरे को अवसर दिया तो पुजारी जी को पार्टी के इस आदेश को शिरोधार्य करना चाहिए। भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी 2013 में 30 हजार मतों से जितने के बावजुद 2018 में उनकी टिकट काटी गई थी। मांझी ने पार्टी के एक कार्यकर्ता होने का फर्ज अदा किया था।आज पुजारी जी को भी पार्टी के प्रति निष्ठा दिखाना चाहिए।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments