आबकारी विभाग की  बड़ी कार्यवाही : अवैध शराब  के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 बलौदाबाजार   : आबकारी आयुक्त सह सचिव  महादेव कावरे सर के निर्देश के तारतम्य में उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रायपुर अनिमेष नेताम एवं जिला आबकारी अधिकारी एल के गायकवाड़ जिला बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में 11/10/2023 को -  मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम-सकरी थाना -बलौदाबाजार सिटी कोतवाली जिला -बलौदाबाजार में दो व्यक्ति आईटीआई के सामने स्थित मैदान में भारी मात्रा में चार बड़े काले , रंग के झोले में मदिरा का संग्रहण करके रखे है जिसे कुछ समय के पश्चात दूसरे जगह स्थान्तरित करने वाले है सूचना दी।

तत्काल आबकारी टीम के साथ बताये गए स्थल में उपस्थित हुआ वाहन को देखकर आरोपियों के द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे रोका गया उनके पास से एक हीरो होंडा पैसन प्रो दो पहिया वाहन CG04 CA6889 के ऊपर एक थैले में 100 पाव नकली देशी मदिरा मसाला तथा जमीन में रखा गया तीन थैलो में प्रत्येक में 100-100 पाव नकली देशी मदिरा मसाला (कुल 400 नग पाव ) को बरामद किया गया । मदिरा की शीशियों के ऊपर अमानकीकृत होलोग्राम लगा हुआ पाया गया किन्तु मदिरा पे लगा हुआ लेबल में देशी मदिरा मसाला छत्तीसगढ़ में विक्रय हेतु अंकित पाया गया जिससे प्रतीत होता है कि लेबल की कूटरचना की गई है। 

उपरोक्त तथ्यों के आधार पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क), 34(2) एवं धारा 36 का उल्लंघन होना पाया गया जिसके आधार पर उपरोक्त दोनो आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक, मनराखन नेताम,श्री जलेश सिंह आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा नगर सैनिक तामेश्वर ध्रुव , शीतल यादव तथा वाहन चालक रामदुलार पटेल का भी विशेष योगदान रहा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments