नया उपार्जन केन्द्र नहीं बना तो चुनाव बहिष्कार की चेतावनी 

नया उपार्जन केन्द्र नहीं बना तो चुनाव बहिष्कार की चेतावनी 

 

भानुप्रतापपुर : दुर्गूकोंदल विकासखण्ड अंतर्गत दमकसा उपार्जन केन्द्र में धान विक्रय करने वाले किसानों ने ग्राम पेड़ावारी में उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग की है। उन लोगों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दिया है कि यदि गांव में उपार्जन केन्द्र नहीं खोला गया तो वे किसी भी जन प्रतिनिधि को गांव में घुसने नहीं देंगे। वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।  ग्रामीणों ने बताया कि अब तक वे दमकसा उपार्जन केन्द्र में धान विक्रय का कार्य करते आ रहे थे। वहां पर जगह बहुत छोटी है और पंजीकृत किसानों की संख्या बहुत ज्यादा है। पिछले वर्ष दमकसा में 65 हजार क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। किसानों की संख्या ज्यादा होने के कारण किसानों को समय पर टोकन नहीं मिलता वहीं पर 10 से 15 किमी दूर होने के कारण किसानों को धान विक्रय में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

किसानों ने बताया कि ग्राम पेड़ावारी में उपार्जन केन्द्र खोलने के लिए ग्राम पंचायत चिहरो, सटेली, महेन्द्रपुर, राउरवाही, मोखा और आमाकड़ा के करीब 5 हजार पंजीकृत किसान समर्थन दे रहे हैं। इससे पहले भी उन लोगों ने पेड़ावारी में उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग किया था जिसके बाद जिला प्रशासन ने स्वीकृति नहीं दिया जिसके कारण क्षेत्र के किसान आक्रोशित हैं। इस बार फिर उन लोगों ने पेड़ावारी में उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दिया कि यदि उनकी मांग पुरी नहीं होती है तो विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे किसी भी नेता को गांव में घुसने नहीं देंगे। जरूरत पड़ी तो क्षेत्र के 5 हजार किसान सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

 जैतानवागांव में भी उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग

अंतागढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम जैतानवागांव में नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि क्षेत्र के कढ़ईखोदरा, जैतानवागांव, पेवारी, गोडरी, सुरेली, घुमसीमुण्डा, नवागांव, कामता, कोटनखोड़ से अंतागढ़ की दूरी करीब 5 किमी है जहां पर किसानों को धान विक्रय के लिए जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि जैतानवागांव से इन गांवों की दूरी बहुत कम होने के कारण किसान जैतानवागांव में उपार्जन केन्द्र खोलने के लिए स्थान चिन्हांकित कर जिला प्रशाासन को ज्ञापन सौंपा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments