स्थैतिक उड़नदस्ता एवं विडियो निगरानी टीम की बैठक लेकर रिटर्निंग आफिसर ने दी सख्त हिदायत

स्थैतिक उड़नदस्ता एवं विडियो निगरानी टीम की बैठक लेकर रिटर्निंग आफिसर ने दी सख्त हिदायत

 

भानुप्रतापपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार भानुप्रतापपुर विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर प्रतीक जैन ने भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के सभा कक्ष में विधानसभा चुनाव में गठित स्थैतिक,उड़नदस्ता एवं विडियो निगरानी टीम के सभी प्रभारी एवं सहायकों की बैठक लेकर उनके कार्य एवं दायित्वों को पूर्ण निष्ठा के साथ करने को निर्देशित किया। रिटर्निंग आफिसर प्रतीक जैन ने कहा कि विधानसभा के तीनों तहसील के लिए अलग अलग से 3-3 दल गठित किया गया है । जिसमें कार्यपालिक अधिकारी के साथ साथ पुलिस अधिकारी भी नियुक्त किये गये है। सभी को 8-8 घण्टे की पाली में डयूटी सौंपी गयी है। प्रशासन द्वारा सभी तहसीलों में जांच नाका बनाया गया है। इसमें सभी अपने अपने समय पर उपस्थित रहकर आने वाले सभी वाहनों की जांच करेंगे। प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट जमा करेंगे। इसी तरह उड़नदस्ता दल भी किसी भी प्रकार से कोई भी सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मौके पर पंहुचकर कार्यवाही करेगा। उड़नदस्ता दल आचार संहिता उल्लंघनों तथा संबंधित शिकायतों पर कार्यवाही करेंगे साथ ही दल यह भी देखेंगे डराना,धमकाना,शराब ,नकद राशि आदि सभी की आवाजाही पर भी कार्यवाही करेगा। इसी तरह विडियो निगरानी टीम का गठन भी प्रत्येक तहसीलों के लिए किया गया है जो कि समय समय पर विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार, आमसभा, नुक्कड सभा, रैली आदि में प्रयुक्त होने वाले बेनर पोस्टर पाम्पलेट आदि सभी लगने वाले सामगियों की जानकारी एकत्र कर सभी की विडियो रिकार्डिंग का कार्य कर उसे रिटर्निंग आफिसर के समक्ष जमा करेगे। कोई भी राजनैतिक दल अपने कार्यालय ,खोलने से लेकर रैली, आमसभा आदि के लिए साथ चुनाव प्रचार के लिए लगने वाले वाहनों का भी लिखित में समय अवधि के पूर्व आवेदन कर अनुमति प्राप्त करेंगे।

 सभी दल के सदस्यों को एसडीएम और रिटर्निंग आफिसर ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।  सभी अपनी डयूटी पूरी निष्ठा के साथ करें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। आज के बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रशांत पैकरा, तहसीलदार भानुप्रतापपुर सुरेंद्र उर्वशा, तहसीलदार दुर्गुकोंदल कृष्णा पाटले,नायब तहसीलदार योगिता भेड़िया, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर के साथ साथ सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments