भाई-बहन के साथ नहाने गई सात साल की मासूम की नदी में डूबने की मौत

भाई-बहन के साथ नहाने गई सात साल की मासूम की नदी में डूबने की मौत

खैरागढ़  : जिले के जालबांधा चौकी के गांव बफरा से दुखद खबर सामने आ रही है, जहां नदी में नहाने गए तीन बच्चों में से एक बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, आज सुबह गांव के ही नदी में 7 वर्षीय निधी मंडावी अपने भाई-बहन के साथ नहाने गई, जहां तेज धार में आने से तीनों बच्चे डूबने लगे.

बच्चों की चीख पुकार सुनकर नदी में नहा रहे भूपेंद्र सेन ने बहादुरी का परिचय देते हुए दो बच्चों को आसानी से निकाल लिया, लेकिन जब तक निधि को निकाल पाते तब तक निधि की मौत हो चुकी थी. भूपेंद्र सेन उस वक्त नदी में नहीं रहते तो शायद दो और बच्चे हाथ से निकल सकता था.

बताया जा रहा कि दो बच्चे जो नदी में डूब रहे थे उसको सौ मीटर की दूरी से निकाला गया. वहीं निधि को ढूंढने पर भी नहीं मिली. बाद में गौठान के नीचे बेंदरा घाट पर निधि का शव मिला. इधर गांव में दो बच्चों को पानी में डूबने से बचाने वाले भूपेंद्र सेन की खूब तारीफ भी हो रही है, लेकिन भूपेंद्र ने बताया कि वे एक बच्चे को नहीं बचा पाए, जिसका काफी अफसोस है. इधर बच्ची की मौत से परिवार वालों सहित गांव में मातम छाया हुआ है.

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments