रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है, आदर्श आचार संहिता लागू होते ही भाजपा ने 85 विधानसभा सीटों पर अपनी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इन 85 प्रत्याशियों में आठ प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज है। बता दें सबसे ज्यादा प्रकरण कवर्धा प्रत्याशी विजय शर्मा के खिलाफ दर्ज है, इसके अलावा दो प्रत्याशियों के खिलाफ चेक बाउंस का केस दर्ज है। शेष 6 प्रत्याशियों के खिलाफ राजनीतिक मामलों को लेकर प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन विचाराधीन है।
भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची 17 अगस्त 2023 को जारी हुई थी, जिसमें 21 प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी, उस दौरान आदर्श आचार संहिता प्रभावशील नहीं थी, लिहाजा प्रत्याशियों की आपराधिक जानकारी नहीं दी गई। लेकिन जब 9 अक्टूबर 2023 को भाजपा ने 64 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, उसी दिन चुनाव की आदर्श आचार संहिता भी लागू हुई।
प्रदेश भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के वर्ष 2021 के आदेश के परिपालन में कार्रवाई करते हुए 85 प्रत्याशियों के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी लेकर 48 घंटे के भीतर भारत चुनाव आयोग नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया है।
सुप्रीम कोर्ट ने गत 10 अगस्त 2021 को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों द्वारा आपराधिक पूर्ववृत का प्रकाशन बृजेश सिंह बनाम सुनील अरोडा व अन्य शीर्षक वाली वर्ष 2020 की अवमानना याचिका में आदेश दिया कि किसी मतदाता के सूचना के अधिकार को अधिक प्रभावी तथा सार्थक बनाने के लिए राजनीतिक दलों को अपनी वेबसाइट के होमपेज पर अभ्यर्थियों के आपराधिक पूर्ववृत के बारे में सूचना प्रकाशित करनी होती है। इससे मतदाता के लिए वह जानकारी प्राप्त करना सरल हो जाता है, जिसकी आपूर्ति की जानी है। अब होमपेज पर एक कैप्शन होना भी जरूरी हो जाएगा, जिसमें आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अभ्यर्थी लिखा हो। यह जानकारी अभ्यर्थी के चयन के 48 घंटे के भीतर प्रकाशित किया जाएगा, न कि नाम निर्देशन दाखिल करने के क्या हैं सुप्रीम कोर्ट का निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने गत 10 अगस्त 2021 को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों द्वारा आपराधिक पूर्ववृत का प्रकाशन बृजेश सिंह बनाम सुनील अरोडा व अन्य शीर्षक वाली वर्ष 2020 की अवमानना याचिका में आदेश दिया कि किसी मतदाता के सूचना के अधिकार को अधिक प्रभावी तथा सार्थक बनाने के लिए राजनीतिक दलों को अपनी वेबसाइट के होमपेज पर अभ्यर्थियों के आपराधिक पूर्ववृत के बारे में सूचना प्रकाशित करनी होती है। इससे मतदाता के लिए वह जानकारी प्राप्त करना सरल हो जाता है, जिसकी आपूर्ति की जानी है। अब होमपेज पर एक कैप्शन होना भी जरूरी हो जाएगा, जिसमें आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अभ्यर्थी लिखा हो। यह जानकारी अभ्यर्थी के चयन के 48 घंटे के भीतर प्रकाशित किया जाएगा, न कि नाम निर्देशन दाखिल करने के जाएगा, तो भविष्य में इसे अत्यंत गंभीरतापूर्वक लिया जाएगा।
इन भाजपा प्रत्याशियों पर हैं केस दर्ज
1. शकुंतला सिंह पोर्ते (प्रतापपुर ) – आईपीसी 147, 149, 341
2. सरला कोसरिया (सरायपाली)- आईपीसी 147, 149, 283, 341, 294, ₹506, 426 34
3. रिकेश सेन (वैशालीनगर) एनआईए एस-138 (चेक बाऊंस)
4. राकेश कुमार यादव (संजारी बालोद) एनआईए एस-138 (चेक बार्कस)
5. आशाराम नेताम (कांकेर) – आईपीसी 147, 341
6. विजय शर्मा (कवर्धा)- आईपीसी 147, 148, 149, 109, 353, 323, 353-ए, 186, 188, 295, 427, 120, 144, 152, 440, 452, 455, 295- सरकारी संपत्ति नुकसान-आईपीसी- 294, 186, 506, 34, एसटीएससी एक्ट- आईपीसी -147, 186, 353, सरकारी संपत्ति नुकसान- आईपीसी 137, 186, 341, 5, आपीसी -147, 188, आईपीसी 147, 353, 294, 295, 427, 153 सरकारी संपत्ति नुकसान और आर्म्स एक्ट 25, 27, 7, आईपीसी 342, 147
7. योगेश्वर राजू सिन्हा (महासमुंद)- आईपीसी 147, 341
8. विक्रांत सिंह (खैरागढ़ ) आईपीसी 188, 451, 186, 147, आईपीसी 186, 147, 294, 506, 353, 427
Comments