बलौदाबाजार : आबकारी आयुक्त सह सचिव महादेव कावरे सर के निर्देश के तारतम्य में उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रायपुर अनिमेष नेताम एवं जिला आबकारी अधिकारी एल के गायकवाड़ जिला बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में ग्राम हिरमी थाना सुहेला जिला -बलौदाबाजार के गुलाब अंसारी अपने ढाबा साहिल ढाबा ट्रांसपोर्ट नगर में 5 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरी 02 बोरी प्रत्येक में 150 -150 नग पाव एवं 03 बोरी में 100 -100 नग पाव कुल जब्ती 600 नग कुल मात्रा 108बल्क लीटर नकली माशाला नॉन ड्यूटी पैड होलोग्राम रहित धारण एवं विक्रय के लिए रखा है l बताए गए स्थल में पहुंचकर विधिवत तलाशी लेने पर ढाबा के कमरे से उक्त मदिरा को बरामद किया गया ।मदिरा की शीशियों के ऊपर होलोग्राम नही लगा हुआ पाया गया किन्तु मदिरा पे लगा हुआ लेबल में देशी मदिरा मसाला छत्तीसगढ़ में विक्रय हेतु अंकित पाया गया जिससे प्रतीत होता है कि लेबल की कूटरचना की गई है।
उपरोक्त तथ्यों के आधार पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क), 34(2) एवं धारा 36 का उल्लंघन होना पाया गया जिसके आधार पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक जैलेश सिंह विपिन पाठक, मनराखन नेताम, आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा, देवी तिवारी नगर सैनिक तामेश्वर ध्रुव , शीतल यादव तथा वाहन चालक अन्नू धीवर का विशेष योगदान रहा।
Comments