मतदान दलों का प्रथम चरण का हुआ प्रशिक्षण

मतदान दलों का प्रथम चरण का हुआ प्रशिक्षण

भानुप्रतापपुर :  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार भानुप्रतापपुर विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर प्रतीक जैन के मार्ग दर्शन में दिनांक 12 एवं 13 अक्टूबर को दो दिनों तक मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण स्थानीय सेंट जोसफ स्कूल में सम्पन्न हुआ। प्रथम दिवस को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01 का प्रशिक्षण हुआ। प्रथम दिवस के प्रशिक्षण सत्र को उपस्थित मास्टर ट्रेनरों द्वारा पूरी निर्वाचन की प्रक्रिया का बारीकी से समझाया गया। पीठासीन अधिकारी का दायित्व क्या होता है एवं पूरे मतदान प्रक्रिया को पीठासीन अधिकारी किस तरह से संचालित करेंगे इस बारे में बताया । साथ ही साथ मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03को उनके निर्वाचन कार्य से अवगत कराया। भानुप्रतापपुर विधानसभा में कुल 266 मतदान केंद्र बनाये गये है। जिसमें से भानुप्रतापपुर तहसील में 99 चारामा तहसील में 105 एवं दुर्गुकोंदल तहसील में 62 मतदान केंद्र बनाये गये है। जिसमे से आयोग द्वारा प्रत्येक विधानसभा में 10 संगवारी मतदान केंद्र बनाये गये है जिसमें केवल महिला कर्मचारी डयूटी करेंगी।

साथ ही युवा प्रबंधन मतदान केद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र एक एक बनाया गया है। मतदान दलों को आज सभी 12 कमरों में प्रोजेक्टर में पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मतदान प्रक्रिया को विस्तार से दिखाकर समझाया गया। आज के प्रशिक्षण केंद्र में रिटर्निंग आफिसर प्रतीक जैन ने पंहुचकर निरीक्षण किया और मतदान दलोें के सभी अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि लोकतंत्र के सबसे बडे पर्व में आप सबकी डयूटी लगायी गयी है। मतदान प्रक्रया को बहुत गंभीरता से देखे और समझ लें किसी भी प्रकार के शंका लेकर यहां से बाहर न जाये जो भी सवाल हो उसका निदान करें और मास्टर ट्रेनर्स से जरूर पूछे। साथ ही साथ उन्होने सभी को निर्देशित किया कि चुनाव कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण और राष्ट्रीय महत्व का है इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। अतः सभी पूर्ण लगन एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।मतदान दल के प्रथम दिवस कुल 740 एवं द्वितीय 720 कुल मिलाकर 1460 अधिकारी कर्मचारी की डयूटी प्रशिक्षण में लगायी गयी थी।प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारियों को डाकमत पत्र के प्रारूप 12 घ भराया गया जिससे वे भी मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लें सके।

प्रशिक्षार्थियो के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी। प्रशिक्षण में सभी को ईव्हीएम प्रारंभ कर इसका पर्याप्त अभ्यास कराया गया साथ माक पोल सीआरसी ,सीलिंग, मतपत्र लेखा और पीठासीन की डायरी सीआरसी और क्लोज बटन आदि पर ज्यादा जोर देकर समझाया गया। आज के प्रशिक्षण में तहसीलदर सुरेंद्र उर्वशा,प्रशिक्षण प्रभारी सदे सिंह कोंमरे, जिला कार्यालय से एमन जैन एपीसी, लक्ष्मण कावडे सहायक संचालक , एस.पी.कोसरे बीईओ दुर्गुकोंदल,केशव साहू बीईओ चारामा,टिकेश्वर सिंह ठाकुर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर , मास्टर ट्रेनर्स गजाधर जैन, देवकुमार शील,विजय राय,पेशी राम कुंजाम, के.आर. सिन्हा, संजय गोडाले,साजिद खन, नुमेश सोनी, निरंकार श्रीवास्तव, संजय वस्त्रकार, मनीष गौतम के साथ साथ 20 मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments