शिक्षण कार्य छोड़ अन्य कार्यों में व्यस्त हैं लक्ष्मीपुर हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य

शिक्षण कार्य छोड़ अन्य कार्यों में व्यस्त हैं लक्ष्मीपुर हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य

छात्रों की पढ़ाई हो रही प्रभावित, कार्यवाही की मांग।

सूरजपुर  : भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में पदस्थ एक शिक्षक इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। ग्राम के  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  में बतौर प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ गया प्रसाद अपने शिक्षण कार्य से ज्यादा अन्य कार्यों में  रुचि दिखाने में व्यस्त रहते हैं जिससे स्कूली छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । हालांकि इनके लिए यह कोई नई बात नही है हमेशा से इनका विवादों से नाता रहा है । कभी ये सूचना का अधिकार लगाकर लोगों को परेशान करने के कारण सुर्खियों में रहते हैं तो कभी शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने के नाम पर सुर्खियां बटोरते हैं यहां तक कि प्रभारी प्राचार्य को अपनी कारस्तानियों से जेल भी जाना पड़ा है। बाउजूद इसके इनमें कोई सुधार नही हुआ। लक्ष्मीपुर के ग्रामीण बताते हैं कि प्रभारी प्राचार्य गया प्रसाद कभी भी समय पर विद्यालय नही पहुंचते हैं ज्यादातर ये स्कूल से नदारत रहते हैं और अगर विद्यालय पहुंचे भी तो अपने निजी कार्यों में ही व्यस्त रहते हैं। 

 
शिक्षा मंत्री से हो चुकी है शिकायत 

विवादित शिक्षक गया प्रसाद के विरुद्ध लोगों ने कुछ माह पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम के पास भी शिकायत प्रस्तुत किया था और बताया था कि शिक्षक गया प्रसाद के द्वारा शिक्षण कार्य मे रुचि नही दिखाया जा रहा है ये अपना शिक्षण कार्य छोड़कर अन्य कार्यों में ऑफिस दफ़्तर का चक्कर लगाते रहते हैं । लोगों के इस शिकायत पर शिक्षा मंत्री ने तत्काल कार्यवाही करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया था। परंतु अधिकारियों से शिक्षक की अच्छी साँठ -गाँठ होने के कारण इन पर कार्यवाही नही किया गया।

तहसीलदार भी लिख चुके हैं पत्र 

जानकर बताते हैं कि शिक्षक गया प्रसाद गुप्ता जब ग्राम बतरा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ थे उस वक्त लटोरी के तात्कालिक तहसीलदार ने ग्राम गणेशपुर स्थित शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर मकान बनाने को लेकर भू-राजस्व सहिंता की धारा 248 तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 विपरीत होना बताते हुये शिक्षक गया प्रसाद पर कार्यवाही करने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा था और कार्यवाही करने को कहा था ।


कार्यवाही हेतु संचालनालय को भेजा गया था पत्र 

शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार शिक्षक गया प्रसाद के विरुद्ध  जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के द्वारा संचालक लोक शिक्षण संचालनालय अटल नगर रायपुर को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की जा चुकी है । संचालक को भेजे गये पत्र में शिक्षक द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा ,अधिकारियों से बदसलूकी का हवाला दिया गया है और अन्यंत्र स्थानांतरण करने को कहा गया है।

 इस सबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फुलसाय मरावी ने कहा कि यदि शिक्षक समय पर विद्यालय नही  पहुंच रहे हैं तो इसकी जांच कराई जायेगी साथ ही शिक्षण कार्य को छोड़कर अगर किसी अन्य कार्यों में शिक्षक की रुचि होना पाया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
              

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर से फोन कर उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया ,पर उन्होंने फोन रिसीव नही किया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments