नौकरी के नाम पर तीन लोगों से 9 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नौकरी के नाम पर तीन लोगों से 9 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छुरा: जिले के छुरा में नौकरी लगाने के नाम पर तीन लोगों से 9 लाख रूपये की ठगी  करने वाले आरोपी को छुरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है,पुलिस मामले की तार कहा से जुड़ा इसकी जांच कर रही है। बता दे कि 30 जून 2023 और 13 जुलाई 2023 को प्रार्थी बेनुराम साहू पिता सुखदेव साहू ग्राम परसाबुडा थाना मगरलोड जिला धमतरी और प्रार्थी अबिराम यादव पिता साधु राम यादव ग्राम कोरगांव थाना मगरलोड़ जिला धमतरी ने लिखित शिकायत कर बताया कि प्रेमकुमार हरपाल पिता अभयराम हरपाल ग्राम खरखरा थाना छुरा और कु. बेमेश्वरी यादव पिता स्व. पंचराम यादव ग्राम परसदा पाटसिवनी थाना छुरा जिला गरियाबंद छ.ग. ने मंत्रालय में अपना पहुंच बताकर सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक पद के लिये तीन लाख रूपया लिया। 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments