टुण्ड्रा:राजमहंत पुलस्त्य कुमार घृतलहरे रिटायर्ड कृषि अधिकारी द्वारा लगभग एक माह से बिलाईगढ विधान सभा के गांवों में सघन जनसम्पर्क जारी रखे रहने की कडी में वनांचल के गांव सोनपुर,खैरा,बरपानी,भानपुर आदि गांवों में भेंट मुलाकात प्रमुख कार्यकर्ताओं से करते हुये कांग्रेस पार्टी का समर्थन मांगा गया।सरकार की योजनाओं की विसतृत जानकारी देते हुये किसान हितैशी पहुलुओं पर फोकस करते हुये जो भी प्रत्याशी कांग्रेस से चयन होता है उसे पंजा छाप में भारी मतों से जिताने मार्मिक अपील किया गया।घृतलहरे जी शासन के कृषि विभाग के अधिकारी रहे हैं अतः जनमानस को शासन की जन कल्याणकारी यौजाओं से समझाते हुये प्रभावी पहचान बनाने सफल हो रहे हैं ,नगर टुण्डरा के रहने वाले हैं जहां 8000 मतदाता हैं,उनके एच पी गैस का एजेन्सी है जिससे हजारो उपभोक्ता जीवित सम्पर्क से दैनिक जुडे हुये हैं,38 वर्ष की कृषि विमाग की शासकीय सेवा केवल बिलाईगढ विधान सभा के क्षेत्रों में ही किया होना उनकी सबसे बडी ताकत बनी हुयी है,सतनामी समाज की बहुलता मतदाताओं के बीच समाजिक पदवी राजमहंत होने से सामाजिक प्रतिष्ठा उनके साथ जुडा हुआ है ,आमजन उनकी लोकप्रियता की चर्चा करते हुये उन्हे ही टिकिट मिलने की आस लगा रहे हैं ।अब देखना होगा कि हाईकमान का अंतिम फैसला किसे मिलता है।
Comments