अग्रवाल समाज ने महाराज अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाया

अग्रवाल समाज ने महाराज अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाया


देवभोग: देवभोग अग्रवाल समाज ने महाराज अग्रेसन की जयंती धुमधाम से मनाया। युवा अग्रवाल समाज द्वारा स्थानीय शिशु मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया था। एक दिन पूर्व समाज के सभी वर्गो के लिए विभिन्न खेल,साहित्यिक व अन्य विधाओं पर खेल का आयोजन किया गया था, जिन्हें आयोजन के मुख्य अतिथि अनिल माहेश्वरी व समाज के वरिष्ठ राम अवतार अग्रवाल,बसंत अग्रवाल,बजरंग अग्रवाल, ब्रम्हा अग्रवाल व नरेश अग्रवाल के हाथों से सम्मानित किया गया।आयोजन में रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाले बिलभद्र यादव,सहयोगी तस्मित पात्र,रमाकांत बेहेरा,गौरी कश्यप,चिराग पटेल,सुधीर भाई पटेल,युधिष्ठिर रेड्डी को  भी अग्रवाल युवा मंच ने सम्मानीत कर समाजिक सद्भावना का परिचय दिया।आयोजन को सफल बनाने में अग्रवाल युवा समाज के रितेश अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,प्रशांत मित्तल,बबली अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,रितेश अग्रवाल (छोटे),सुभाष मित्तल ,रविशंकर सिंघल समेत समाज के समस्त युवाओं का विशेष योगदान रहा।

स्वाधिनता की लड़ाई में अग्रवाल समाज का बड़ा योगदान रहा:- मुख्य अतिथि अनिल महेश्वरी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा की 5 हजार साल पूरा महाराज अग्रसेन के बनाए एक ईंट एक मुद्रा का सिद्धांत का ही नतीजा है की अग्रवाल समाज व्यापार के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्यों में भी आगे रहता है।अग्रवाल समाज ने अपनी कर्मशीलता व मनोबल से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान किया है। महेश्वरी ने अशोक गुप्ता द्वारा लिखित किताब अग्रवाल समाज व स्वाधिनता संग्राम ( 1857_1947) का जिक्र करते हुए अग्रवाल समाज के उन शहीदों के बारे में बतलाया जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना धन सम्पदा न्योछावर किया,जिसके कारण  विदेशी शासको ने फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया। समाज के लिए सेवा भाव व अपने कर्म के प्रतिनिष्ठा भावना अग्रसेन महाराज की कृपा बताया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments