नवरात्रि के दुसरे दिन सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग

नवरात्रि के दुसरे दिन सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग

नवरात्रि में सोने की कीमतों में आग लग गई है।  एक वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को सोना पिछले दिन की समान दरों की तुलना में प्रति ग्राम 1 रुपये महंगा हो गया है. इसलिए, 22 कैरेट गोल्ड का एक ग्राम ₹5541 रुपये हो गयी है. जबकि, आठ ग्राम, ₹44,328 में, 10 ग्राम और 100 ग्राम क्रमश: ₹55,410 और ₹5,54,100 में मिलेगा. वहीं, 24K सोने खरीदने के लिए एक ग्राम की कीमत ₹6045, आठ ग्राम की ₹48,360, 10 ग्राम की ₹60,450 और 100 ग्राम की ₹6,04,500 का भुगतान करना होगा।

अन्य शहरों में सोने की कीमत

अहमदाबाद ₹55,450 ₹60,500

बेंगलुरु ₹55,410 ₹60,450 हैदराबाद ₹55,410 ₹60,450

कोलकाता ₹55,410 ₹60,450

मुंबई ₹55,410 ₹60,450

चेन्नई ₹55,560 ₹60,610

दिल्ली ₹55,560 ₹60,600

सोने की शुद्धता नापने

सोने की शुद्धता का पता कैरेट के आधार पर लगाया जा सकता है. सरकार के द्वारा सोने की शुद्धता नापने के लिए BIS हॉलमार्क शुरू किया गया है. इसमें ज्यादा कैरेट का अर्थ है, ज्यादा शुद्ध सोना सोने को 24K, 22K और 18K कैरेट में बांटा गया है. सबसे शुद्ध 24K सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है. 22K सोने में दो भाग चांदी, जस्ता, निकल जैसी धातुएं होती हैं, बाकी भाग सोना होता है. ज्यादातर गहनों का निर्माण 22k गोल्ड में ही किया जाता है.

छत्तीसगढ़ में आज का सोने का भाव

छत्तीसगढ़ में आज का सोने का भाव 24 कैरट के लिए ₹ 60450 प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरट के लिए ₹ 55410 प्रति 10 ग्राम है. 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments