2040 तक चांद पर इंसान और 2035 तक इंडियन स्पेस स्टेशन बनाने लक्ष्य बनाएं भारतीय वैज्ञानिक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

2040 तक चांद पर इंसान और 2035 तक इंडियन स्पेस स्टेशन बनाने लक्ष्य बनाएं भारतीय वैज्ञानिक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को 2035 तक अंतरिक्ष में इंडियन स्पेस स्टेशन  स्थापित करने और 2040 तक चंद्रमा पर पहला भारतीय भेजने का लक्ष्य बनाने को कहा है.

PM ने ये बात गगनयान मिशन की तैयारियों का जायजा लेते हुए कही. इस दौरान प्रधानमंत्री ने 'क्रू स्पेस एस्केप सिस्टम टेस्ट व्हीकल का पहला प्रदर्शन देखा, जिसे 21 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है.

इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने भारत के स्पेस ऑपरेशंस के भविष्य पर बात रखी और वैज्ञानिकों से वीनस ऑर्बिटर मिशन और मार्स लैंडर समेत इंटरप्लेनेटरी मिशन की दिशा में काम करने को कहा.

स्टेटमेंट में कहा गया, 'चंद्रयान-3 और आदित्य L1 मिशन समेत इंडियन स्पेस इनीशिएटिव्स की सफलता को देखते हुए प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया है कि भारत को अब नए और ज्यादा महत्वकांक्षी लक्ष्य बनाने होंगे. इनमें 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन और 2040 तक चंद्रमा पर पहले भारतीय को पहुंचाने के टार्गेट भी शामिल होंगे.'

बनाया जाएगा मून एक्सप्लोरेशन का रोडमैप

इस विजन को साकार करने के लिए स्पेस डिपार्टमेंट, मून एक्सप्लोरेशन के लिए एक रोडमैप भी तैयार करेगा. स्पेस डिपार्टमेंट ने इस मौके पर गगनयान मिशन की तैयारियों का पूरा खाका पेश किया.

डिपार्टमेंट ने बताया कि इस दौरान 20 बड़े टेस्ट किए जाएंगे, जिसमें ह्यूमन रेटेड लॉन्च व्हीकल (HLVM3) के तीन मानवरहित मिशन भी शामिल होंगे.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments