महासमुंद : महासमुंद जिले के सरायपाली नगर से आ रहा है, यहाँ के सबसे व्यस्ततम इलाके जय स्तंभ चौक के पास एक ट्रक ने एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही ऊसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया, सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। वहीँ मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सरायपाली की पहचान संजय नगर निवासी बोधराम साहू के रूप में हुई है, जो काफी गरीब परिवार से था, जो थैला सिलाई कर उसे बेचकर अपना घर परिवार चलाता था। ट्रक से हुई मौत की सूचना के बाद संजय नगर वार्ड के लोग घटनास्थल पहुंच गए और उन्होंने मृतक के परिवार के लिए मुआवजा की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गए। जिन्हें काफी देर बाद मुआवजा देने का आश्वासन मिलने के बाद हटाया गया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक और चालक को पकड़ लिया है, लोगों को कहना कि त्योहार सीजन में भारी वाहनों का नगर से लगातार आना-जाना हो रहा है जिसके चलते दुर्घटना हो रही है और इसे नहीं रोका गया तो आगे और दुर्घटना होने की संभावना है जिसको लेकर प्रशासन अब जल्द ही कड़े कदम उठाने की बात कह रहा है ।
Comments