खरोरा: धरसीवा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेता अनुज शर्मा पिछले दिनों अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपने एक प्रशंसक की कविता सुनकर बेहद भावुक हो उठें। राजधानी रायपुर की धरसीवा विधानसभा सीट से उम्मीदवारी तय होते ही अनुज शर्मा अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुवे हैं। पिछले दिनों धरसीवा विधानसभा अंतर्गत खरोरा के कुम्हारी में जनसंपर्क करते हुवे अनुज शर्मा जब एक दुर्गा पंडाल में पहुंचे तो वहॉ बड़ी संख्या में महिलाओं एवं युवाओं की भीड़ लग गईं।
इस दौरान अनुज शर्मा की फ़ैन कुमारी रूपा साहू ने अनुज शर्मा के जीवन पर स्वलिखित छत्तीसगढ़ी कविता सुनाने का आग्रह किया। वही रूपा साहू की कविता सुनकर एक्टर अनुज शर्मा बेहद भावुक हो उठे। रूपा साहू ने अपनी कविता में अपने अभिनय के माध्यम से छत्तीसगढ़ी बोली एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति का देश विदेश में प्रचार करने वाले अभिनेता अनुज शर्मा को असल छत्तीसगढ़ीया बताया।
उन्होंने अनुज शर्मा को छत्तीसगढ़ का महानायक बताया, इन्हीं बातों से अनुज शर्मा बेहद भावुक हो उठें उनकी आँखें भर आईं जैसे तैसे उन्होंने अपने आप को सम्हालते हुवे अपने चाहने वालों के आभार व्यक्त किया। बतौर एक्टर अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ के बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों के दिल में राज करते आए हैं और यही कारण है कि चुनाव प्रचार में निकलें अनुज शर्मा को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।
जनसंपर्क के दौरान प्रमुखरूप से वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव अग्रवाल, पुनाराम वर्मा, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, महामंत्री दुलेश साहू, सुरज सोनी, दुष्यंत साहू, विकास ठाकुर, राजा साहू, संतोष वर्मा, परस नायक, योगेश चंद्राकर, भूपेन्द्र सेन, डोरेश वर्मा, आयुष वर्मा, सुनील मनहरे, अभिषेक वर्मा आदी लोग उपस्थित थे।
Comments