विवादित बयान मामलें में बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह को नोटिस

विवादित बयान मामलें में बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह को नोटिस

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर  : बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह अपने बयान के चलते एक बार फिर सुर्खियों हैं। इसी बीच BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह को नोटिस दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभा में विवादित शब्दों का प्रयोग करने पर नोटिस जारी किया है। बता दें कि पहले भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने रेणुका सिंह को नोटिस दिया था। दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह ने कहा था कि ‘मैं वो नेता हूं कि जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं’। इससे पहले चुनाव आयोग आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस दे चुका है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने है।सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। एक तरफ जहां सत्ता में काबिज कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए जोर दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सत्ता पाने के लिए बेताब है।

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments