गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए लगभग83 विधानसभा में उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं शेष 07 बचे विधानसभा सीट में कसडोल विधानसभा भी है जिसे लेकर सभी की निगाहें लटकी हुई है।अब देखना होगा कि स्थानीय को पार्टी मौका दे रही है या बाहरी को लेकिन राजनीति के जानकार बता रहे हैं यदि कसडोल विधानसभा में बाहरी उम्मीदवार को मौका देगी तो कांग्रेसियो में जबरदस्त विरोध की लहर निर्मित होने के प्रबल संभावना अभी से झलक रही है इसके अलावा बाहरी प्रत्याशी पर लोगों का जनसमर्थन मिलने के अवसर भी नहीं के बराबर है ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पार्टी आखिर कसडोल विधानसभा पर क्या रिस्क लेकर उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे या स्थानीय उम्मीदवार को मौका देगी।फिलहाल वर्तमान समय में बाहरी उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कसडोल विधानसभा में जबरदस्त विरोध का स्वर गूंज रहा है।सूत्र बताते हैं कि जो बरसों से जुड़कर कांग्रेस के रीति नीति से जुड़कर कसडोल विधानसभा के जनता का सेवा करने वाले निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का क्या होगा जब किसी बाहरी उम्मीदवार को टिकट देगा,
सूत्र यह भी बताते हैं कि यदि हाई कमान जानबूझकर कसडोल विधानसभा में टिकट बाहरी व्यक्ति को देता है तो सीट निकालना बहुत टेढ़ी खीर साबित होगा कि संभावना भी प्रबल दिखाई दे रहा है।लगभग हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ निष्ठावान कांग्रेस नेताओं ने भी मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए आला कमान तक सन्देश पहुँचाते हुए अपनी पीड़ा प्रकट करते हुए पत्रकार गोलू कैवर्त को बताया कि यदि हाई कमान कसडोल विधानसभा पर बाहरी उम्मीदवार पर दांव खेलता है तो खुलकर विरोध करने के लिए मजबूर होने की बात किये हैं।इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि बाहरी उम्मीदवार के चलते पार्टी को बहुत नुकसान होगा सीट बचा पाना मुश्किल होगा ऐसे में स्थानीय व्यक्ति पर दांव खेलना उचित है कि पीड़ा को मीडिया के माध्यम से साझा किये हैं।पूर्व में भी स्थानीय वाद की मुद्दा के चलते कांग्रेस पार्टी को सफलता प्राप्त हुआ था इस बार भी स्थानीय वाद की मुद्दा गरम है।
अब देखने होंगे कि आखिर पार्टी का अंतिम फैसला क्या होगा?कौन होगा कांग्रेस पार्टी से कसडोल विधानसभा कांग्रेस उम्मीदवार?क्या शकुंतला साहू रिपीट होगी, क्या मानस पाण्डेय को मौका मिलेगा, क्या रोहित साहू को मौका मिलेगा या फिर कोई बाहरी उम्मीदवार होगा?पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओ ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने ही नियम को तोड़ते हुए दिखाई दे रही है जिन्होंने न ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी और ना ही प्रदेश कांग्रेस कमेठी में फॉर्म भरा है उसका नाम पैनल में होना आम कार्यकर्ताओं के लिए निराशाजनक , आम जनमानस और सबका कहना है कि किसी स्थानीय व्यक्ति और जो फॉर्म डाला हो उन्हें में से दिया जाए बाहरी लोगों को नहीं,।किसी पर मेहरबानी दिखाकर बेवजह उन्हें एकाएक लाभ पहुचाते हुए किसी भी विधानसभा से उम्मीदवार बनाना उचित नहीं है कि बात हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है।
Comments