सलमान खान और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान का एक्शन और इमरान हाशमी का खतरनाक लुक दर्शकों को काफी पसंद आया। अब फैंस बड़ी ही बेसब्री से 'टाइगर 3' का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सलमान ने फिल्म के पहले गाने 'लेके प्रभु का नाम' का पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में सलमान और कटरीना रोमांस करते नजर आ रहे हैं। 'टाइगर 3' के पहले गाने को लेकर सलमान खान ने कैप्शन भी जबरदस्त लिखा है।
सलमान खान ने 'लेके प्रभु का नाम' का पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "पहले गाने की पहली झलक, लेके प्रभु का नाम। ओह हां, ये है अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए।" इसके साथ ही सलमान खान ने गाने की रिलीज डेट भी शेयर की। उन्होंने बताया कि 'लेके प्रभु का नाम' गाना 23 अक्टूबर को रिलीज होगा। सलमान खान के इस पोस्ट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। क्योंकि सलमान खान और अरिजीत सिंह ने अपनी 10 साल पुरानी दुश्मनी को भुलाकर 'टाइगर 3' (Tiger 3) के लिए साथ काम किया है।
Comments