छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होते ही पामगढ़ विधानसभा की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। बसपा, भाजपा और कांग्रेस तीनों के बीच मुख्य मुकाबला त्रिकोणीय संघर्ष होने की उम्मीद थी, जो कि इस सीट पर पिछले तीन दशकों से होता आ रहा है। लेकिन इस चुनाव में स्तिथि कुछ और ही बनता दिखाई दे रहा है। बसपा से वर्तमान विधायक इन्दु बंजारे, भाजपा से जनपद पंचायत पामगढ़ के दो बार के सभापति रहे संतोष लहरें और कांग्रेस से 2013 में चुनाव लड़ चुकी शेषराज हरवंश मैदान में हैं। अब कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध शुरू हो गया है पामगढ़ के स्थानीय दावेदारों ने मुखर होकर विरोध शुरू कर दिया है।
बाहरी प्रत्याशी के विरोध में स्थानीय दावेदार.....
जैसे ही कांग्रेस की दूसरी सूची में पामगढ़ सीट से शेषराज हरवंश का नाम घोषित हुआ, सभी स्थानीय दावेदार जो लगातार बाहरी व्यक्ति को टिकट देने का विरोध कर रहे थे, अब बाहरी प्रत्याशी (पैराशूट कैंडिडेट) के विरोध में अपने-अपने स्तर पर मोर्चा खोलने की तैयारियों में हैं।
पूर्व प्रत्याशी के ऊपर समर्थकों का भारी दबाव.....
वहीं पूर्व प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन के निवास पर पिछले दो दिनों से मैराथन बैठक चल रही है, इन बैठकों में गोरेलाल बर्मन के समर्थक उनके ऊपर लगातार अन्य दल या निर्दलीय चुनाव लड़ने का दबाव बनाए हुए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज गोरेलाल बर्मन अपने सैकड़ों समर्थकों सहित रायपुर जा रहें हैं। गोरेलाल बर्मन के साथ कई स्थानीय दावेदार प्रत्याशी का विरोध करने उनके साथ रायपुर जा सकते है।
Comments