गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार भाटापारा दीपक कुमार झा द्वारा जिले के समस्त प्रभारियों को अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब जुआ सट्टा की कार्यवाही में अंकुश लगाने तथा अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं अनुज कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक लखेश केंवट के निर्देशन में पुलिस टीम प्र.आर.180, आर.687 के द्वारा जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि दिनांक 19.10.2023 को दिनेश नवरंगे पिता गंगादयाल नवरंगे उम्र 30 वर्ष साकिन पुराना खर्वे, थाना कसडोल के कब्जे से कुल 40.5 बल्क लीटर हाथ भट्ठी से बना कच्ची महुआ शराब कीमती 6075/- रूपये अवैध रूप से ब्रिकी करने के उद्देश्य से रखे मिला जिसे समक्ष गवाहों के जप्त किया गया ।
आरोपी दिनेश नवरंगे पिता गंगादयाल नवरंगे उम्र 30 वर्ष साकिन पुराना खर्वे, थाना कसडोल के विरूद्ध पृथक से धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना कसडोल में अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 19.10.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
Comments