रात को बिस्तर पर जाने के नींद में सपने आना एक आम बात है लेकिन यही सपने जब नवरात्रि में आएं और उसमें देवी दुर्गा की पूजा होती दिखाई दे तो उसके अलग ही मायने होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार रात को सोते समय दिखाई देने वाले हर एक सपने में आपके भविष्य में घटने वाली घटनाओं को लेकर संकेत छिपा होता है. यह संकेत कभी शुभ तो कभी अशुभ होते हैंं, लेकिन यदि बात करें नवरात्रि में देवी दुर्गा से जुड़े सपनों की तो आखिर उसे लेकर क्या कहता है स्वप्न शास्त्र आइए इसे विस्तार से जानते हैं.
यदि आपको नवरात्रि में देवी दुर्गा की विधि-विधाने से पूजा होती दिखाई देती है तो यह आपके जीवन में शीघ्र ही किसी शुभ या फिर कहें मांगलिक कार्य संपन्न होने का संकेत होता है. ऐसे सपने अक्सर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक फल लेकर आते हैं.
नवरात्रि में यदि रात को सोते समय अपको देवी दुर्गा का साक्षात दर्शन होता है या फिर आप उनकी प्रतिमा या फोटो के दर्शन करते हैं तो समझ लीजिए देवी मां शीघ्र ही आपको किसी बड़ी मुश्किल से उबारने वाली हैं. मान्यता है कि माता से जुड़ा यह सपना व्यक्ति की बड़ी समस्या का हल निकलने का संकेत देता है.
नवरात्रि में यदि आप सपने में देवी दुर्गा के सामने दीया जलते या फिर उनकी आरती होते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप जल्द ही उस बड़े संकट से उबरने वाले हैं, जिसे लेकर आप बीते कुछ समय से परेशान चल रहे थे. माता की पूजा से जुड़ा यह स्वप्न अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संकेत देता है.
नवरात्रि में यदि आप कन्या पूजन होते हुए देखते हैं तो निश्चित मानिए कि आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है. मान्यता है कि कन्या पूजन से जुड़ा सपना व्यक्ति के बहुतप्रतीक्षित कामना के पूरे होने का संकेत देता है. हिंदू मान्यता के अनुसार यदि कोई व्यक्ति नवरात्रि में धन की देवी माता लक्ष्मी के दर्शन करता है तो इसका सीधा संकेत होता है कि आने वाले दिनों में उसके आर्थिक संकट दूर होने वाले हैं. मान्यता है कि माता लक्ष्मी से जुड़ा यह स्वप्न भविष्य में धन-धान्य का लाभ होने का संकेत देता है.
नवरात्रि में यदि आप देवी दुर्गा को आशीर्वाद देते हुए देखते हैं तो समझ लीजिए कि आप पर माता की विशेष कृपा बरसने वाली है और भविष्य में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है. देवी दुर्गा से जुड़ा यह स्वप्न व्यक्ति के मान-सम्मान और प्रभाव को बढ़ाने का संकेत देता है.
नवरात्रि में यदि आपको सपने में देवी दुर्गा की सवारी यानि शेर दिखाई दे तो समझ लीजिए कि अब आपके विरोधियों पर शामत आने वाली है और आप देवी दुर्गा की कृपा से उनकी सभी चालों को नाकाम करते हुए उन पर विजय पाने में कामयाब हो जाएंगे. शेर से जुड़ा यह सपना कोर्ट-कचहरी में चल रहे कानूनी मामलों से मुक्ति दिलाने का भी संकेत देता है.
Comments