बिलाईगढ : अनुसूचित जाति के सुरक्षित विधान सभा बिलाईगढ में भारतीय जनता पार्टी से दिनेश लाल जांगडे एवं कांग्रेस पार्टी से कविता प्राण लहरे दोनों राष्टीयकृत पार्टी एक ही गांव कोसमकुंडा के निवासी होने से एक दिलचस्प सिथ्ति निर्मित होने जा रही है। कोसमकुंडा में मात्र 1700 मतदाता हैं ।विधान सभा के अंतिम छोर सारंगढ सीमा से लगे गांव बालपुर से वर्तमान विधायक हैं एवं आने वाले विधायक भी उसी के पास के गांव से होंगे ऐसे में मध्य क्षेत्र एवं कसडोल सोनाखान सीमा के क्षेत्र के लोग ठगे से महसूस कर रहे है,इस परिस्थिति में मतदाताओं की मनःसिथ्ति वनांचल छतवन से जुडे बहुजन समाज पार्टी के तीन पंचवर्षीय उम्मीदवार श्याम टंडन की ओर बरबस केन्द्रीत होने से इंकार नहीं किया जा सकता । सघन प्रचार का दौर चालू होने लगा है अब देखना है कि टिकिट कटे विधायक के नाराजगी एवं टिकिट से वंचित रह गये अनेक प्रभावशाली लोगों का सामना भी एक चुनौती का विषय होगा।
Comments