सारंगढ़ : नगर से दस से अधिक गाड़ियां सोने , चांदी, हीरे , मोती से सजा माता का दरबार को देखने रेलवे स्टेशन नैला श्रद्धालु जा रहे हैं । जहां राम मंदिर की प्रतिकृति की तरह ही 100 फीट ऊंचा व चौड़ा भव्य पंडाल में मां दुर्गा की 35 फीट ऊंची प्रतिमा विराजित की गई है । माता की प्रतिमा के साथ ही भगवान गणेश, कार्तिकेय, माता लक्ष्मी और माता सरस्वती की 15 - 15 फीट की प्रतिमाएं स्थापित है । सभी प्रतिमाओं के ऊपर चांदी के छत्र लगाए गए हैं ।पंडाल में उपस्थित नैला निवासी मदन अग्रवाल ने बताया कि - यह आयोजन का 40 वां वर्ष है । हर वर्ष पंडाल को मुंबई की आकर्षक लाइट से सजाया जाता है । इस वर्ष भी मुंबई से आए कलाकारों ने पंडाल सजाया है । जिसमें 35 फीट ऊंची प्रतिमा जगत जननी दुर्गा की है , जिस मूर्ति का निर्माण भटगांव के मूर्तिकार प्रदीप देवांगन और उनके साथियों ने तैयार किया है ।
नैला दुर्गोत्सव की प्रसिद्ध इतनी बढ़ चुकी है की दूर-दूर से गाड़ियों में लोग माता रानी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं । हर साल भीड़ बढ़ती जा रही है , 1 किलोमीटर पूर्व अग्रसेन भवन के सामने पार्किंग बनाया गया है । जहां पर सभी वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है ।श्रद्धालु यहां से पैदल जाते हैं , बच्चे और बुजुर्गों के लिए बैटरी वाहन की व्यवस्था की गई है । मूर्ति और पंडाल के निर्माण में लगभग एक करोड़ रुपए की लागत आई होगी ।
Comments