बालोद : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी अनिला भेड़िया अपने विधानसभा क्षेत्र डौंडीलोहारा के तूफानी दौरे में सुबह डुमरघुचा, भरनाभाट आलीवाराआतरगाव छोटेपारा,आतरगांव ,राणा खुज्जी मड़वापथरा बेंदरचुवा संजारी ,धूमा दाह आमापारा ,बर्रापारा गंजईडीह कोटेरा पहुंचकर ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर सरकार के 5 साल के कार्यकाल को रखते हुए कहा कांग्रेस सरकार ने किसानों के हित के लिए किसानों के कर्ज को माफ किया जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में परिवर्तन के रूप में ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल घरों घर दिखाई दे रहा है बिजली बिल माफ भुमिहीन मजदूरो को7000रू पेंसन युवाओं के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन, स्वामी आत्मानंद स्कुल बेरोजगारी भत्ता,नरवा गरूवा घुरूवा जैसे महत्वाकांक्षी योजना सफल क्रियान्वयन से राज्य में किसानों की स्थिति बेहतर होगया है .
किसानों के हित में बेरोजगारों के हित में युवाओं के हित में कांग्रेस की सरकार बनाना है भूपेश बघेल सरकार के हाथ को मजबूत करना है डौंडीलोहारा विधानसभा के जनता स्नेह और प्यार से दो बार विधायक बनाया एवं मंत्री बनने का गौरव भी आप लोगों के आशीर्वाद से मिला भविष्य में भी आप लोगों के आशीर्वाद से क्षेत्र के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहने दूंगी इस अवसर पर कमलेश सिंह टांक,गुलाब भंसाली,चंद्रशेखर चुरेंद्र, चंद्र कुमार देशलहरे, कौशल रातरे, अनिललोढ़ा,गोपाल प्रजापति, मेघनाथ साहू, माधव गिरी गोस्वामी ,राजेंद्र निषाद, श्रीमती लोकेश्वरी साहू ,सोहदरा देवांगन, नेतराम भांडेकर संतराम राजकुमार ग्वाल रविइन्दौरिया विनोद ग़ौर इन्द्र कुमार भुआरय प्रकाश निषाद गेन्दलाल दीपक बांसुरिया रमन कोठारी ओम भुआर्य तामुसाहु जानकी बांसुरिया सदासिह खुटियारे चिन्ता राम मेश्राम,बूधदेव साहू,व अन्य ग्राम के ग्रामीण भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.
Comments