हैदराबाद के इस भक्त ने महाकाल को अर्पित किया सोने का हार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

हैदराबाद के इस भक्त ने महाकाल को अर्पित किया सोने का हार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

उज्जैन : विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में आए दिन लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. यहां कण-कण में शिव का वास है. प्रतिदिन यहां पर श्रद्धालु आते हैं और बाबा महाकाल को दान भी अर्पण करते हैं. श्री महाकालेश्वर मंदिर में तेलंगाना हैदराबाद से आए भक्त ने बाबा को सोने का हार 151.600 ग्राम चढ़ाया, जिसका मूल्य 10 लाख 62 हज़ार 500 है. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरपी गहलोत द्वारा प्राप्त कर दानदाताओं को विधिवत रसीद प्रदान की गई.

यह जानकारी प्रबंध समिति के कोठार शाखा प्रभारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई. श्री महाकालेश्वर मंदिर की आये दिन दान का सिलसिला लगा रहता है. श्रद्धालु की मन्नत पूर्ण होने पर बाबा महाकाल को उनकी तरफ से सोने का हार अर्पण किया. श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र , गौशाला, चिकित्‍सा आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार दान भी करते हैं, जिसका जैसा भाव रहता है. देश विदेश से दान प्रतिदिन श्रद्धालूओ के द्वारा आता है.इसी क्रम में आज तेलंगाना हैदराबाद के भक्त ने बाबा महाकाल को सोने का हार दान किया.

प्रतिदिन आता है अलग-अलग दान.
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं.श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र समय –समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/पुरोहितों/मंदिर प्रबंध समिति सदस्‍यों व कर्मचारियों के माध्‍यम से भी भक्‍तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments