बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, पूर्व CM रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, पूर्व CM रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

मानपुर के सरखेड़ा में बीजेपी नेता को नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बीजेपी नेता बिरझू तारम पूजा करके घर लौट रहे थे. रात 8:30 बजे के आस पास रास्ते में घेर कर नक्सलियों ने गोली मार दी. वो दिन भर पार्टी के मोहला कार्यक्रम में उपस्थित थे. चुनाव के समय हुई इस घटना से दहशत का माहौल पैदा हो गया. बीजेपी के पूर्व मंडल बीजेपी महामंत्री बिरझू तारम की छवि कद्दावर आदिवासी नेता के रूप में थी. 

घटना मानपुर विकासखंड के औधी थाना क्षेत्र से 4 किलोमीटर दूरी पर सरखेड़ा गांव में घटित हुई. विधानसभा चुनाव के दरमियान बीजेपी नेता की हत्या से फिर लंबे अंतराल के बाद मानपुर में नक्सल घटना को लेकर दहशत का वातावरण निर्मित हो गया है. हथियार बंद 8 से 10 नक्सलियों ने उन पर हमला करते हुए गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही बिरझू तारम की मौत हो गई. घटना की सूचना तत्काल औंधी थाना को दी गई.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "मोहला-मानपुर के आदिवासी भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या कर एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जा रही है. मैं शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए यह वादा करता हूँ कि इस कुशासन के विरुद्ध हम डरने या रुकने वाले नहीं है. इस अत्याचारी सरकार से लहू के एक-एक कतरे का पूरा हिसाब किया जाएगा."

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि यह टारगेट किलिंग है. कार्यकर्ताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे. उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर 'गुंडाराज' को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकेंगे और शांति और कानून का राज कायम करेंगे.

अरुण साव ने कहा, "ये भी एक टारगेट किलिंग है. लगातार बीजेपी के कार्यकर्ताओं की टारेगेट किंलिंग करके डराने का प्रयास हुआ है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत से शहादत को जाया नहीं जाने देंगे. राज्य की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकेंगे ताकि छत्तीसगढ़ में कानून और शांति व्यवस्था का राज हो."

मानपुर के भीतर कई बीजेपी नेताओं को नक्सली संगठन के द्वारा जन अदालत में मौत देने का फरमान है. काफी संख्या में मानपुर औंधी के भीतर अब तक जनप्रतिनिधियों को नक्सली मौत के घाट उतार चुके हैं , जो जो नक्सली संगठन के टारगेट में उन्हें किसी भी प्रकार की सुरक्षा देने में पुलिस महकमा और शासन पीछे हट गया है.

चुनाव में दहशत-चुनाव के मद्देनजर नजर विधानसभा क्षेत्र के चारों तरफ नाकेबंदी कर चौकसी बरतने  की बात की जा रही है. नक्सली क्षेत्र को लेकर फोर्स की डेवलपमेंट भी तय कर दिया गया है. सरखेड़ा में-कुछ माह पूर्व मृतक भाजपा नेता बिरझू तारम के मेरा गांव में देवी मां के प्रतिमा स्थापित की गई थी जिसे कुछ लोगों के द्वारा जंगल में ले जाकर प्रतिमा जला दी गई थी. इसके बाद इस नवरात्रि में फिर तारम ने देवी की स्थापना कर पूजा अर्चना कर रहे थे.

हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस का कोई बयान नहीं आया है. इस मामले में पुलिस अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि किन लोगों ने हत्या की है लेकिन सूत्रों के हवाले से एक खबर है कि नक्सलियों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है.

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments