केवाईसी अपडेट करने के नाम पर महिला से ढाई लाख से अधिक की ठगी

केवाईसी अपडेट करने के नाम पर महिला से ढाई लाख से अधिक की ठगी

सारंगढ़ :  जिला मुख्यालय के ग्रापं में एक महिला को सिर्फ एक मैसेज और एक कॉल से लाखों रुपये की चपत लगी । ग्राम पंचायत उलखर की रहने वाली एक महिला से उनका सिम जल्द बंद हो जाएगा। केवाईसी अपडेट करने के नाम पर दो लाख 62 हजार रुपये का फ्रॉड हो गया। सिम एक्टिव के नाम पर मांगे पैसे रामेश्वर दास की पत्नी के पास एक फोन आया फोनकर्ता ने कहा कि - वो जिओ से बोल रहा है और उसका नम्बर जल्द बंद हो जाएगा। इसलिए केवाईसी अपडेट करना पड़ेगा। गृहणी महिला ने भी उसकी बातों को सच समझा और एनी डेस्क के माध्यम से अपने मोबाईल के ऑपरेट को फ्रोड करता से साझा कर दी, उसके बाद फ्राडकर्ता ने सिम एक्टिव के नाम पर पांच रुपए एक एकाउंट पर डालने के लिए कहा और महिला ने वैसे ही किया।

थोड़ी देर में महिला के अकाउंट से दो तीन किस्त में लगभग दो लाख 62 हजार फ्राडकर्ता ने उड़ा दिए।मामले की जानकारी जैसे ही महिला के पति को हुई तो वो तुरंत अपने नजदीकी बैंक शाखा पहुंचा जहां उसने अपने साथ हुए ऑनलाइन ठगी की पूरी घटना को बताया, जिसके बाद बैंक वालों ने उसे कुछ नम्बर बताए और उस नंबर पर फोन करके शिकायत करने की बात कहीं । पीडि़त ने मामले की शिकायत सारंगढ़ सिटी कोतवाली में भी की है। वही सारंगढ़ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कलीम हक ने बताया कि - महिला के साथ हुए ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। मामले में एफआईआर किया जा रहा है ।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments